रायगढ़ टॉप न्यूज 1 फरवरी 2023। केंद्र सरकार के बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए शहर के वरिष्ठ आयकर सलाहाकार विशाल सारस्वत ने कहा, बजट से मध्यम वर्ग को फायदा होगा। आयकर स्लैब में ओल्ड रिजिम और न्यू रिजिम लागू होगी। टैक्स फाइल करते वक्त व्यक्ति यदि कोई विकल्प नहीं चुनता है तो उसके आयकर की गणना न्यू रिजिम के हिसाब से होगी। यदि ओल्ड रिजिम का विकल्प चुनता है तो फिर गणना पुराने स्लैब के आधार पर होगी। न्यूज रिजिम फॉलो करने से सेक्शन 87ए के तहत 7 लाख रुपए की आय करमुक्त होगी। नए रिजिम पर सरकार ने 9 लाख रुपए तक की सालाना इनकम वालों के लिए 15 हजार 600 और 15 लाख तक की इनकम वालों के लिए 39 हजार रुपए का लाभ दिया है। 15 लाख रुपए से अधिक की आय वाले जिन्होंने हाउसिंग लिया हो उन्हें कोई विशेष लाभ नहीं होगा। पहले इस आय वर्ग के ओल्ड रिजिम फालो करने वाले आयकर दाता टैक्स बचाने के लिए इंश्योरेंस पॉलिसी लेते थे। अब सरकार द्वारा सीधी राहत दिए जाने से इंश्योरेंस कारोबार पर असर पड़ेगा जो लोग सिर्फ टैक्स बचाने के लिहाज से इंश्योरेंस पॉलिसी लेते थे वे अब ऐसा नहीं करेंगे। सरकार की मंशा है कि टैक्स बचेगा तो व्यक्ति उस रुपए को कहीं न कहीं खर्च करेगा। इससे सरकार को जीएसटी मिलेगी, मार्केट में डिमांड बढ़ेगी तो अर्थव्यवस्था भी बेहतर होगी ।
