सारंगढ़. रविवार की मध्य रात्रि 11 के समीप सारंगढ़ की ओर से आ रही कार गुड़ेली और बंजारी के बीच टायर बदल रहे ट्रक के पीछे घुस गई। चालक नशे में था, हालांकि कुछ लोग झपकी लगने की बात भी कह रहे हैं। रफ्तार इतनी तेज थी कि उसे सामने खड़ा ट्रक दिखा ही नहीं। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। कार में 4 लोग सवार थे। किसी को भी गंभीर चोट नहीं आई है।
