रायगढ़

Raigarh: पीएम आवास निर्माण में रायगढ़ ने प्रदेश में सबसे पहले छुआ 25 हजार का आंकड़ा, आवास पूर्णता में लगातार शुरू से अग्रणी बना हुआ है रायगढ़ जिला

रायगढ़, 18 जुलाई 2025/ गरीब परिवारों के खुद के पक्के मकान का सपना पूरा करने में रायगढ़ जिला लगातार पूरे प्रदेश में आगे चल रहा है। पीएम आवास योजना प्रभावी क्रियान्वयन का परिणाम है कि रायगढ़ ने वर्ष 2024-25 में स्वीकृत मकानों में से प्रदेश में सबसे पहले 25,000 आवास पूर्ण कराने की उपलब्धि हासिल कर ली है। आज की स्थिति में रायगढ़ जिले में 25,041 पीएम आवास पूरे कर लिए गए हैं।

कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के दिशा-निर्देश और सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव के मार्गदर्शन में जिले से लेकर विकासखंडों तक पूरे पंचायत अमले ने एक मिशन के रूप में आवास निर्माण के लक्ष्यों को पूरा करने के लिए कार्य किया। लक्ष्यपूर्ति से अधिक महत्वपूर्ण यह था कि जिन लोगों ने सालों से अपने खुद के पक्के मकान के सपने संजोए हैं, उन्हें पूरा किया जाए। इसके लिए आवास स्वीकृति के पश्चात किश्तों का समय से भुगतान, हितग्राहियों द्वारा कार्य प्रारंभ कराया जाना, रॉ-मटेरियल की उपलब्धता जैसे पक्षों पर एक टीम की भांति कार्य किया। वरिष्ठ अधिकारियों की लगातार मॉनिटरिंग, फील्ड निरीक्षण और मैदानी स्तर पर आ रही समस्याओं को दूर करने का काम साथ-साथ चला। समीक्षा बैठकों के माध्यम से ग्राम पंचायतवार परफॉर्मेंस रिव्यू कर कमजोर या लापरवाही पूर्वक कार्य करने वालों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की गई। बारिश का मौसम शुरू होने से पहले गर्मियों में निर्माण कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया गया। इस सब कवायद का परिणाम रहा कि रायगढ़ प्रदेश का पहला जिला बन गया है जिसने 2024-25 के स्वीकृत आवासों में 25 हजार आवास पूर्णता का आंकड़ा छुआ है।

शुरू से अग्रणी बना हुआ है रायगढ़ जिला
रायगढ़ जिला आवास निर्माण के लक्ष्य को हासिल करने में शुरू से पूरे प्रदेश में अग्रणी बना हुआ है। सीईओ जिला पंचायत श्री जितेन्द्र यादव ने कहा कि 25 हजार आवास पूर्णता रायगढ़ जिले के लिए एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। हम शुरू से लक्ष्य लेकर चले कि आवासों के कार्य तेजी से पूरे किए जाएं। पूरे प्रदेश में 5 हजार, 10 हजार, 15 हजार और 20 हजार आवासों के निर्माण का लक्ष्य भी सबसे पहले रायगढ़ ने ही प्राप्त किया था। जिसके बाद अब 25 हजार के आंकड़े को पार कर हम आगे सभी स्वीकृत आवासों को शीघ्र पूरा करने पर काम कर रहे हैं।

आवास निर्माण महिला समूहों के लिए लाया रोजगार का अवसर, बन रही लखपति दीदी
पीएम आवास निर्माण न सिर्फ पक्के मकानों का सपना पूरा कर रहा है बल्कि यह स्व-सहायता समूहों की महिलाओं के लिए रोजगार का अवसर लेकर आया है। आवास निर्माण में सेटरिंग प्लेट लगाकर स्व-सहायता समूह की महिलाएं लखपति दीदी बनने की ओर अग्रसर हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button