Raigarh News: रायगढ़ श्याम मंदिर चोरी: 48 घंटे बाद भी पुलिस के हाथ खाली, बिलासपुर रेंज IG ने किया निरीक्षण

रायगढ़। रायगढ़ के प्रसिद्ध श्याम मंदिर में हुई चोरी के 48 घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। इस हाई-प्रोफाइल मामले की गंभीरता को देखते हुए, आज बिलासपुर रेंज के आईजी संजीव शुक्ला ने श्याम मंदिर का निरीक्षण किया। उनके साथ रायगढ़ के पुलिस अधीक्षक (एसपी) और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
जांच में जुटी पुलिस की कई टीमें
रायगढ़ पुलिस इस मामले की जांच सभी संभावित एंगल से कर रही है। पुलिस सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है। आईजी संजीव शुक्ला ने इस बड़ी चोरी को जल्द से जल्द सुलझाने के निर्देश दिए हैं।
एसपी दिव्यांग पटेल ने ली बैठक
रायगढ़ एसपी दिव्यांग पटेल ने इस मामले को सुलझाने के लिए टीआई (थाना प्रभारी) समेत चार टीमें गठित की हैं। आज पुलिस कंट्रोल रूम में इन सभी टीमों के साथ एसपी ने एक महत्वपूर्ण बैठक की और चोरी के मामले में आगे की रणनीति पर चर्चा की। पुलिस का मानना है कि जल्द ही इस मामले में कोई सफलता मिल सकती है।