रायगढ़

Raigarh News: मुस्कान के साथ थिरके बेबस कदम; रोटरी रॉयल ने 111 दिव्यांगजनों को दिया कृत्रिम पैरों का सहारा, 4 साल के मासूम को मिला नया जीवन, खुद के पैरों पर चलकर गया घर

रायगढ़। समाज सेवा के क्षेत्र में कामयाबी का नव इतिहास बना रहा रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल के सदस्यों ने एक बार पुनः निःशुल्क पांच दिवसीय प्रभा फुट कृत्रिम पैर वितरण का आयोजन अध्यक्ष रोटेरियन दयानंद अग्रवाल, कार्यक्रम चेयरमैन रोटेरियन आशीष महमिया, रोटेरियन संदीप अग्रवाल कार्यक्रम चेयरमैन व सचिव रोटेरियन नवनीत अग्रवाल के विशेष मार्गदर्शन में भव्यता के साथ शहर के अग्रोहा भवन में आयोजित कर समाज को उत्कृष्ट मानवता का परिचय दिया। इस गरिमामय आयोजन का समापन विगत 18 जनवरी को अग्रोहा भवन में मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, विशिष्ट अतिथि सुप्रसिद्ध डॉ राजू अग्रवाल, समाजसेवी शरद सेठ व बिलासपुर से शिरकत किए पवन नालौटिया  की गरिमामय उपस्थिति में बेहद खुशनुमा माहौल में किया गया। वहीं जिंदगी से बेबस हुए लोग जब अपने पैरों से खड़े होकर चले और देशभक्ति गीत संग मुस्कुराते हुए थिरके तो उस पल का लम्हा भी हर किसी के लिए यादगार बन गया। वहीं आज 4 साल के बच्चे की चेहरे की मुस्कान देखने को मिली, वह अपने पैर पर चलकर अपने घर गया।

गणेश वंदना व राष्ट्र गान से आगाज – – सर्वप्रथम क्लब के सदस्यों ने मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल जी, विशिष्ट अतिथि डॉ राजू अग्रवाल जी, भावनगर से आए रोटे शरद सेठ जी, बिलासपुर से आए रोटे रोटेरियन पवन नालौटिया जी,समाजसेवी नंदकिशोर अग्रवाल जी (एनआर),संतोष अग्रवाल जी (एस आर एम),कुंदन लाल अग्रवाल (ओम रूपेश) ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज भगवान गणेश की पूजा अर्चना व दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसके पश्चात सदन में उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्र गान मधुर स्वर के साथ किया। इसके पश्चात आमंत्रित सभी अतिथियों का क्लब के सदस्यों ने पुष्पगुच्छ व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।

सेवा रोटरी रॉयल की परंपरा – – कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल ने अपने सारगर्भित उद्बोधन में कहा कि मुझे भी कई बार क्लब के कार्यक्रम में शामिल होने का सुअवसर मिला। वास्तव में क्लब के सभी सदस्यगण समाज के जरुरतमंद लोगों की सेवा पवित्र मन से कर रहे हैं और अपने सामाजिक दायित्व को बखूबी निभा रहे हैं। जो निःसंदेह ही तारीफे काबिल है। इन्हीं सेवा भाव से समाज के प्रति सदैव संकल्पित और समर्पित रहें। पुनः सभी सदस्यों को इस नेक पहल के बेहद बधाई। वहीं डॉ राजू अग्रवाल ने कहा कि शहर में तीन दशक पहले से सर्वप्रथम रोटरी क्लब ने ही सेवा कार्य की शुरुआत की है जो निर्बाध गति से आज जारी है। इस शिविर के माध्यम से जिन दिव्यांगजनों को एक नयी जिंदगी मिली है। उसकी खुशी को बयां नहीं किया जा सकता। क्लब के सभी सदस्यों को हृदय से बधाई। इसी तरह गुजरात जामनगर के सुप्रसिद्ध समाजसेवी शरद सेठ ने कहा रायगढ़ रोटरी रॉयल के सदस्यगण जो मानव सेवा का इतिहास बना रहे हैं इससे समाज के लोगों का भला हो रहा है साथ ही भावी पीढ़ी को भी सेवा कार्य करने की प्रेरणा मिलती रहेगी। इसी तरह रोटेरियन पवन नालोटिया ने कहा कि हम सभी सदस्यगण यूँ ही जन सेवा कार्य में मिलजुलकर हर संभव प्रयास करेंगे ताकि समाज के जरुरतमंद लोगों का अधिक से अधिक संख्या में हित हो। मानव सेवा ही रोटरी का मूल उद्देश्य है ।

111 दिव्यांगजनों को मिला नव जीवन – – कार्यक्रम चेयरमैन संदीप अग्रवाल व मीडिया प्रभारी सौरभ बट्टीमार ने बताया कि निःशुल्क कृत्रिम प्रभा फुट वितरण का शिविर आयोजन समाज के अधिक से अधिक दिव्यांगजनों की सहायता के पवित्र उद्देश्य से किया गया था। जिसमें यूपी, बिहार, झारखंड, छत्तीसगढ़ व जिले के आसपास के जरुरतमंद लोग शामिल हुए। वहीं विशेषज्ञों की उपस्थिति में चयन के पश्चात 111 दिव्यांगजन लाभान्वित हुए। साथ ही एक नव आत्मविश्वास के साथ उनको एक नयी जिंदगी का सहारा मिला। वहीं उनकी खुशियां भी देखते ही बनी वे एक नयी उम्मीद के साथ हृदय से मुस्कुरा रहे थे। जिसे देखकर उपस्थित सभी लोगों का मन भी आनंदित हो गया। सभी लाभार्थियों को जुता भी रोटे दिलीप अग्रवाल द्वारा दिया गया एवं सभी को टिफिन में खाना भरकर सचिव रोटे नवनीत अग्रवाल की बहनों द्वारा दिया गया।

इनका रहा योगदान – – निःशुल्क कृत्रिम प्रभा फुट वितरण शिविर के पांच दिवसीय आयोजन को सफल बनाने में अध्यक्ष रोटेरियन दयानंद अग्रवाल, कार्यक्रम चेयरमैन रोटेरियन आशीष महमिया, रोटेरियन संदीप अग्रवाल कार्यक्रम चेयरमैन व सचिव रोटेरियन नवनीत अग्रवाल, आशीष अरोड़ा , सुशील रामदास, विजय अग्रवाल एनआर, डॉ मनीष बेरीवाल, मुकेश अग्रवाल एआर, ओमप्रकाश मोदी, आशीष महमिया,संतोष अग्रवाल (युग),अजय जिंदल, अंकित अग्रवाल गिरनार, अंकित अग्रवाल सरिया, अर्चित अग्रवाल, अशोक गर्ग, दिलीप अग्रवाल, गौरव अग्रवाल बीडी ज्वेलर्स, गौरव अग्रवाल श्रीराम हाइटेक, मनीष अग्रवाल, मयंक केडिया, मुकेश अग्रवाल आरएनबी, नारायण अग्रवाल, पंकज गोयल, प्रतीक अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, संदीप अग्रवाल नवदुर्गा,शक्ति अग्रवाल, सौरभ अग्रवाल, सूर्यकांत अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल,अंकुर अग्रवाल, आशीष मित्तल, मीडिया प्रभारी सौरभ बट्टीमार सहित अनेक सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा। वहीं संपूर्ण समापन कार्यक्रम का सफल संचालन सुप्रसिद्ध उद्घोषक राजेश डेनियल प्रिंसिपल ने शानदार ढंग से किया।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button