रायगढ़

Raigarh News: गांव के करीब पहुंचा गजराजों का दल, वन विभाग व हाथी मित्र दल ने सम्हाला मोर्चा, गांव में दहशत का माहौल

रायगढ़। बीती रात धरमजयगढ़ वन मंडल में अंतर्गत आने वाले प्रतापपुर सर्किल के बगड़ा गांव में हाथियों का दल पहुंच जाने के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग एवं हाथी मित्र दल के सदस्य तत्काल मौके पर पहंुचकर मोर्चा सम्हालते हुए हाथियों का गांव से बाहर खदेडा तब जाकर ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले में हाथी प्रभावित इलाकों में बीते कई सालों से हाथियों का उत्पात जारी है। धरमजयगढ़ वन मंडल में हाथियों की संख्या हमेशा से रायगढ़ वन मंडल की अपेक्षा अधिक रहती है। ऐसे में हाथी मित्र दल के सदस्य वन विभाग के साथ्ज्ञ मिलकर लगातार ड्रोन कैमरे की मदद से हाथियों के दल पर नजर बनाये हुए आसपास के ग्रामीणों का अलर्ट करते रहती है।

इसी क्रम में बीती रात धरमजयगढ़ वन मंडल के प्रतापपुर सर्किल के ग्राम बगड़ा में हाथियों का एक दल मक्के की खेत में अचानक आ पहंुचा है। जिससे गांव के ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित हो गया। गांव के ग्रामीणों ने तत्काल इसकी जानकारी वन विभाग के अधिकारियों के अलावा हाथी मित्र दल के सदस्यों को दी। जिसके बाद हाथी मित्र दल के सदस्य मौके पर पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद हाथियों का वापस जंगल की ओर खदेड़ा गया तब जाकर लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं वन विभाग की टीम फसल नुकसान के आंकलन करने में जुट गई है।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button