Raigarh: प्रान्तीय युवा अग्रवाल मंच का परिचय सम्मेलन 11- 12 जनवरी को रायपुर में, लगातार 12 वर्षो से हो रहा आयोजित

आवेदन फार्म भेजने की अंतिम तिथि 25 दिसम्बर
रायगढ। रायगढ परिचय सम्मेलन आपसी वैवाहिक संबध स्थापित करने का आज भी सशक्त माध्यम है। अतः छत्तीसगढ़ प्रांतीय युवा अग्रवाल मंच के द्वारा लगातार 12 वर्षो से एजुकेटेड युवक युवती परिचय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा जानकारी देते हुए इसकी स्वागत समिति से जुड़े कमल मित्तल ने बताया कि परिचय होने से ही रिश्ते होते है इसी को मद्दे नजर रखते हुए प्रदेश की सामाजिक संस्था प्रान्तीय अग्रवाल युवा मंच लगातार 12 वर्षो से परिचय सम्मेलन कर रही जिसमे हर वर्ष शताधिक रिश्ते की शुरुआत होती है और इसमे लगातार सुखद परिणाम को देखते हुए अब 13वें वर्ष में भी रायपुर की निरंजन धर्मशाला में 11 12 जनवरी 2025 को यह आयोजित है।
एजुकेटेड अग्रवाल युवक *युवती परिचय सम्मेलन में प्रत्याशियों के पंजीयन की अंतिम तारीख 25 दिसंबर है ।* अतः प्रान्तीय अग्रवाल युवा मंच ने निवेदन किया है कि अपने परिवार में, अपने रिश्तेदारों में ,अपने मित्रों के यहां विवाह योग्य अग्रवाल बच्चों के पंजीयन तत्काल करवा कर परिचय सम्मेलन को सफल बनाने के साथ ही बच्चों के संबंध की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए परिजन व अभिभावक अपना योगदान देंगे
13 वां अ भा एजुकेटेड अग्रवाल युवक युवती परिचय सम्मेलन 11-12 जनवरी को निरंजन धर्मशाला रायपुर में आयोजित है जहा अभिभावकों के रुकने की ब्यवस्था भी की गई है। इस अवसर में एक बहुरंगी आकर्षक परिचय पत्रिका *सुनहरे रिश्ते* का भी विमोचन किया जावेगा जिसमे विवाह योग्य युवती युवक की सम्पूर्ण जानकारी फोटो समेत दी हुई होगी।प्रान्तीय युवा मंच ने अभिभावकों से विवाह योग्य युवक युवती प्रत्याशियों को भी आयोजन स्थल में जरूर लाने की अपील की है ताकि प्रत्याशी आपस मे एक दूसरे को देख आवश्यक बातचीत कर आपस मे जरूरी जानकारी प्राप्त कर सके।
मंच द्वारा कुंडली मिलान हेतु जानकर योग्य पंडित की ब्यवस्था भी की हुई है।
मंच संरक्षक कन्हैया अग्रवाल ने अभिभावकों उनके बच्चों के बायोडाटा प्रान्तीय युवा अग्रवाल मंच cgyuvaagrawal.in ,[email protected] में सम्पूर्ण सही सही जानकारी फोटो सहित 25 दिसम्बर तक प्रेषित करने का आग्रह किया है।
महामन्त्री नितेश अग्रवाल के अनुसार शिव वाटिका अश्विनी नगर रायपुर स्थित कार्यालय में भी पंजीयन फार्म जमा किए जा सकते हैं।