रायगढ़

Raigarh: दादी समिति पहुची अष्ट महालक्ष्मी के द्वार, पूजा अर्चना कर किया भंडारा

रायगढ। शहर की धार्मिक सामाजिक संस्था श्री राणी सत्ती दादी सेवा समिति की सभी सदस्याएं अध्यक्षा ममता कमल सचिव ममता भालोटिया आगामी नवनियुक्त पदाधिकारीयो दर्पना ,संगीता गिरधर,अनिता नरेडी सहित आज निकटस्थ पंडरीपानी के भव्य आकर्षक अष्ट महालक्ष्मी मंदिर पहुची जानकारी देते हुए समिति की सक्रिय सदस्य आशा टाइटन ने बताया की अदभुत चित्तार्षक इस देवी महालक्ष्मी के मंदिर में पूरी आस्था उल्लास से पूजा अर्चना कर सबने परिक्रमा की व महालक्ष्मी दादी जी के जयकारे के साथ श्रध्दापूर्वक महाआरती कर सबने इष्ट देवी देवताओं का मधुर भजन किया।समिति की आशा टाइटन अध्यक्ष ममता कमल सचिव ममता भालोटिया ने यहाँ के मुख्य पुजारी का अभिनंदन कर दुपट्टा पहनाया तत्पश्चात देवी को भोग लगा भंडारा शुरू किया जिसमें दादी समिति की सदस्यो सहित उपस्तिथ श्रद्दालुओं व आसपास से पहुचे भक्तों ग्रामीणों ने भी प्रसाद ग्रहण किया।समिति की सदस्यों ने बताया कि धन व ऐश्वर्य की देवी महालक्ष्मी का यह मंदिर नयनाभिराम है जहाँ आकर सबकी मनोकामना पूर्ण होती है।समिति की नवनियुक्त पदाधिकारियो ने महालक्ष्मी का आशीर्वाद लिया उन्हें यहाँ सभी सदस्यों ने अभिनंदन कर बधाई भी दी।अध्यक्ष ममता कमल सचिव ममता भालोटिया ने विशेष रूप से आशा टाइटन सहित सभी सक्रिय सदस्याओ को वर्ष पर्यन्त समिति में सहयोग एवम सहभागिता हेतु आभार प्रकट कर स्मृति चिन्ह भी प्रदान किया.।

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button