Raigarh News: पुसौर पुलिस की तत्परता से टली बड़ी घटना : दो गुम बालक कुछ ही घंटों में सुरक्षित बरामद कर परिजनों को सौंपा

रायगढ़, 17 नवंबर । पुसौर थाना पुलिस ने संवेदनशील मामले में तत्परता और सजगता दिखाते हुए आज 17 नवंबर 2025 को दो गुमशुदा बालकों को कुछ ही घंटे में सुरक्षित खोज निकाला और उन्हें उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया। घटना की शुरुआत तब हुई जब थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव को चंद्रपुर से सूचना मिली कि स्थानीय स्कूल के दो 13 वर्षीय छात्र सुबह हॉस्टल से निकले थे और वापस नहीं पहुंचे। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए समूचे थाना स्टाफ और विवेचना अधिकारियों को सतर्क कर उनके-अपने बीट में तत्काल पतासाजी के निर्देश जारी किए। ग्रामीण क्षेत्रों में पूछताछ जारी थी कि इसी बीच जानकारी मिली कि दोनों बालक अडानी कंपनी क्षेत्र के आसपास देखे गए हैं। सूचना पर डायल 112 की टीम एवं थाना स्टाफ तुरंत मौके पर पहुंचा और दोनों बालकों को सुरक्षित थाने लाया गया। पुलिस ने बालकों से परिजनों के संपर्क नंबर लेकर पूंजीपथरा क्षेत्र से परिवारजनों को बुलाया। पूछताछ में दोनों बच्चों ने बताया कि वे रोजाना की तरह सुबह हॉस्टल के साथियों के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकले थे, लेकिन मौका मिलते ही घर जाने की नीयत से हॉस्टल से दूर निकल पड़े और बाद में भटकते हुए इधर-उधर घूमते रहे। पुसौर पुलिस ने दोनों बालकों को सकुशल उनके परिजनों के हवाले कर राहत की सांस दिलाई। इस संवेदनशील मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक रामकिंकर यादव के नेतृत्व में उपनिरीक्षक कुंदन लाल गौर, सहायक उपनिरीक्षक मनमोहन बैरागी, प्रधान आरक्षक कृष्ण कुमार गुप्ता और आरक्षक नवधा प्रसाद भैंना की महत्वपूर्ण भूमिका रही, जिनकी तत्परता से किसी भी तरह की बड़ी घटना टल गई।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






