Raigarh News: पुसौर पुलिस ने दो अलग-अलग मामलों में दो आरोपियों से 19 लीटर महुआ शराब की जब्त

रायगढ़, 19 सितंबर । नशा मुक्ति को लेकर गांव-गांव में जागरूकता अभियान के बीच पुसौर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को पकड़ा है। ग्राम गुडू की पंचायत द्वारा हाल ही में गांव में बैठक कर शराब बनाने और बेचने वालों को समझाइश दी गई थी। इसी दौरान आज 19 सितंबर को ग्राम के लोगों ने सूचना दी कि योगेश सतनामी (33 साल) अपने घर में अवैध शराब बिक्री कर रहा है। थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव के निर्देश पर पुलिस टीम ने उसके घर दबिश दी, जहां आरोपी योगेश से अवैध बिक्री के लिये रखी 7 लीटर महुआ शराब जब्त की गई।
इसी दिन दूसरी कार्रवाई में पुलिस ने ग्राम गोतमा पुल के पास घेराबंदी कर रनभांठा निवासी प्रेमसागर यादव पिता गुरुदेव यादव उम्र 19 वर्ष को पकड़ा। आरोपी अवैध बिक्री के लिए महुआ शराब लेकर जा रहा था, जिसकी तलाशी में एक प्लास्टिक पन्नी में भरी 12 लीटर शराब (कीमत 2400 रुपये) बरामद किए गए। दोनों मामलों में थाना पुसौर में अलग-अलग अपराध क्रमांक 265/2025 और 266/2025 दर्ज कर आबकारी एक्ट की धारा 34(2), 59(क) के तहत कार्यवाही की गई है। कार्रवाई में निरीक्षक रामकिंकर यादव, एसआई कुंदन लाल गौर, प्रधान आरक्षक योगेश उपाध्याय, आरक्षक दिनेश गोंड और किर्तन यादव की अहम भूमिका रही।