रायगढ़
Sarangarh News: 500 एकड़ में प्रस्तावित चूना पत्थर खदान की जनसुनवाई स्थगित

सारंगढ़: सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले के ग्राम लालाधुरवा, जोगनीपाली, कपिस्दा, सरसरा और धौराभाठा में प्रस्तावित चूना पत्थर खदान की जनसुनवाई को स्थगित कर दिया गया है। यह सुनवाई 24 सितंबर को होनी थी।
कलेक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, मेसर्स ग्रीन सस्टेनेबल मैनुफैक्चरिंग प्राइवेट लिमिटेड द्वारा 200.902 हेक्टेयर (लगभग 500 एकड़) क्षेत्र में प्रस्तावित खदान के लिए पर्यावरणीय मंजूरी हेतु लोक सुनवाई की तारीख तय की गई थी।
यह सुनवाई 24 सितंबर 2025 को सुबह 10 बजे कपिस्दा (ब) स्थित मुडिभाटा गौठान में होने वाली थी, लेकिन “अपरिहार्य कारणों” से इसे टाल दिया गया है। नई तारीख की घोषणा जल्द ही की जाएगी।