रायगढ़
Raigarh News: स्वतंत्रता दिवस की तैयारी जोरों पर, 10 प्लाटून कर रहे अभ्यास, 13 को होगा फाइनल रिहर्सल, मुख्य अतिथि वित्त मंत्री ओपी चौधरी करेंगे ध्वजारोहण

रायगढ़। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर्व को देखते हुए शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी स्टेडियम में परेड की तैयारी 04 अगस्त से शुरू कर दी गई है जो जोर-शोर से चल रही हैं। परेड का फाइनल रिहर्सल 13 अगस्त को होगा। जिसमें जिले के एसपी और कलेक्टर मौजूद रहेंगे। स्वतंत्रता दिवस में मुख्य अतिथि रायगढ़ विधायक व वित्त मंत्री ओपी चौधरी ध्वजारोहण करने के साथ ही परेड की सलामी लेंगे।
4 अगस्त से शुरू रिहर्सल में पुलिस बल, एनसीसी कैडेट्स, स्कूली छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। वहीं प्रशिक्षण को लेकर छात्राओं में काफी उत्साह देखा जा रहा है और वे पूरे समर्पण के साथ अभ्यास में जुटे हुए हैं। इस बार स्वतंत्रता दिवस में 10 प्लाटून हिस्सा ले रहे हैं, जिसमें पुलिस जवान, एनसीसी के गर्ल्स और ब्वॉयज प्लाटून और स्कूली बच्चे शामिल है।