रायगढ़

Raigarh News: प्रतिभा सम्मान योजना 2025 : छात्रों के लिये आयोजित होगी प्रतियोगिता, प्रतियोगिता ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से होंगे

रायगढ़, 4 अगस्त 2025/ प्रतिभा सम्मान योजना 2025 के प्रारंभिक परीक्षा के लिये ऑनलाइन और ऑफलाइन आवेदन के लिये दिशा निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी हो गये है। जिसके लिये अंतिम तिथि 30 अगस्त 2025 निर्धारित किया गया है। इसके लिये भूपेंद्र पटेल एपीसी समग्र शिक्षा को जिला नोडल अधिकारी बनाया गया है। यह तीन प्रकार के प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी ।

यह प्रतियोगिता लिखित परीक्षा के रूप में आयोजित की जाती है, इस परीक्षा में शासकीय, अनुदान प्राप्त, नवोदय, केंद्रीय विद्यालय और अशासकीय शाला में कक्षा तीसरी से 12 वीं तक अध्ययनरत किसी भी संकाय, वर्ग, समूह के विद्यार्थी को भाग लेने की पात्रता होगी। प्रतिभा सम्मान योजना में छात्रों में रचनात्मक कौशल एवं ललित कलाओं का विकास करना, मेघावी छात्रों को पीएसवाई के अंतर्गत चयन कर योग्य उम्मीदवारों को जिला स्तरीय और राज्य स्तरीय अलंकरण प्रदान करते हुऐ कुछ चयनित छात्रों को कुल एक लाख की छात्रवृत्ति भी तीन वर्ष में प्रदान की जाती है।

चित्रकला और शोध प्रतियोगिता
प्रतिभा सम्मान योजना अंतर्गत राष्ट्रीय चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित किया जाएगा। जिसमें वर्ष 2025 में कक्षा 03 से 12 वी में अध्ययनरत छात्र भाग लेने हेतु पात्र होंगे। इस प्रतियोगिता में किसी भी संकाय, समूह, वर्ग और माध्यम के छात्र और छात्रायें भाग ले सकते है। प्रतियोगिता के लिये कुल 06 विषय भारतीय सैनिकों के परेड ग्राउंड का दृश्य, परेड करने की मुद्रा में, विद्यालय के खेल का मैदान बच्चों के खेलने के दृश्य सहित, महात्मा गांधी की दांडी यात्रा का काल्पनिक चित्र, अपने प्रदेश के मुख्यमंत्री की सभा का चित्र मुख्यमंत्री सहित, देश के प्रधानमंत्री एवं आपके प्रदेश के मुख्यमंत्री की आपसी वार्ता का चित्र प्रफुल्लित (आनंद की) मुद्रा में एवं ग्रामीण जीवन का प्रात: काल का प्रदेश दृश्य निश्चित है। छात्र किसी भी एक विषय पर चित्र बनाकर भाग ले सकते है।

राष्ट्रीय शोध प्रतियोगिता
पीएसवाई 2025 में तीसरी प्रतियोगिता राष्ट्रीय गुणात्मक/रचनात्मक/ऐतिहासिक शोध की प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें सभी शासकीय, अनुदान प्राप्त, नवोदय, केंद्रीय विद्यालय और अशासकीय शाला में कक्षा 06 से 12 वी में अध्ययनरत किसी भी संकाय, समूह, वर्ग और माध्यम के छात्र/छात्रा भाग ले सकते है। आवेदक निम्न 05 में से किसी एक विषय पर शोध लिख सकते है -भारत की संपूर्ण आबादी में हिंदी भाषा की लोकप्रियता व महत्व, उत्तर प्रदेश राज्य का वाराणसी शहर, इतिहास, संस्कृति एवं महत्व, वर्तमान भारत की अर्थव्यवस्था, अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के तरीके, शिक्षा के क्षेत्र में आवश्यक सुधार, शिक्षा नीति में क्या बदलाव होने चाहिए एवं हिंदी फिल्मों का समाज और संस्कृति में प्रभाव, 1950 से अब तक हुए बदलाव से भारतीय समाज में प्रभाव में से किसी एक विषय का चयन के शोध प्रस्तुत कर सकते है।

नोडल अधिकारी नियुक्त
प्रतिभा सम्मान योजना के रायगढ़ जिले में बेहतर क्रियान्वयन और समन्वय के लिये भूपेंद्र कुमार पटेल, एपीसी समग्र शिक्षा रायगढ़ को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। प्रतियोगिता के विस्तृत जानकारी के लिये भूपेंद्र पटेल के मोबाइल नम्बर 9981638067 और भुवनेश्वर पटेल एपीसी समग्र शिक्षा रायगढ़ के मोबाइल नम्बर 7000081311 से सम्पर्क किया जा सकता है।

पिछले साल सर्वाधिक नामांकन का रायगढ़ जिले मिला था पुरस्कार
प्रतिभा सम्मान योजना के वर्ष 2024 की प्रतियोगिता में रायगढ़ जिले से सर्वाधिक नामांकन कर भाग लेने के कारण जिला शिक्षा अधिकारी डॉ के वेंकट राव को मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ शासन के हाथों रायपुर में सम्मानित किया गया था। इसी तरह पिछले वर्ष की प्रतियोगिता में ओपी जिंदल स्कूल पतरापाली को सर्वाधिक नामांकन और सहभागिता के लिये रायपुर में सम्मानित किया गया था।।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button