Raigarh News: पुलिस ने मारपीट के दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड पर

रायगढ़, 16 सितंबर । चक्रधरनगर पुलिस ने ग्राम बोईरडीह नवापाली में हुई मारपीट के मामले में फरार चल रहे दो आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। मामला 4 सितंबर की शाम का है, जब गांव के सुरज सिदार और साहिल यादव ने पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही युवक पुरुषोत्तम पटेल को गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर दी थी। शिकायत पर 4 सितंबर को थाना चक्रधरनगर में अपराध क्रमांक 400/2025 धारा 296, 351(2), 115(2), 118(1), 3(5) Β.Ν.S. के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
आरोपियों की मारपीट से आहत पुरुषोत्तम पटेल की कलाई पर सुरज सिदार ने दांत से काट लिया था, जिसे उपचार हेतु अस्पताल ले जाया गया। घटना के बाद से दोनों आरोपी फरार हो गए थे। पुलिस ने लगातार तलाश कर आज दोनों आरोपियों सुरज सिदार पिता गौरीशंकर सिदार उम्र 26 वर्ष और साहिल यादव उर्फ राजकिशोर यादव पिता सुशील यादव उम्र 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम बोईरडीह नवापाली को गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।