रायगढ़ : आयुर्वेद के प्रति बढ़ रहा लोगों का झुकाव, शिविर में 395 ग्रामीणों का निशुल्क उपचार

रायगढ़। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी (IAS) एवं जिला आयुष अधिकारी डॉ सी एस गौराहा के आदेशनुसार शासकीय आयुर्वेद औषधालय बुनगा के डॉ अजय नायक द्वारा आसपास के क्षेत्र में प्रति माह कम से कम पाँच गाँव मे शिविर लगाकर आयुर्वेद चिकित्सा के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है। शिविरो में ज्यादतर वात, उदर, कास, चर्म, बी पी, कमजोरी इत्यादि से पीड़ित रोगी अपना इलाज करवा रहे हैं।डॉ जागृति पटेल द्वारा शिविर में आए लोगों को OA & MSD, जीवन शैली जन्य रोग, आहारविहार, योगासन, स्वछता, नशापान के संबंध में ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। दिसंबर में बालपुर, बोन्दा, बाराडोली,परसापाली, खपरापाली में शिविर का आयोजन किया गया। आयुष्मान आरोग्य मन्दिर (आयुष) बुनगा में प्रति माह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिससे आम जनता लाभांवित हो रहे हैं।योग प्रशिक्षक दुलामणि रजक के द्वारा प्रतिदिन योगाभ्यास करवाया जाता है।फार्मासिस्ट भोज मालाकार, राजेश साव का अपेक्षित सहयोग रहा।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






