Raigarh News: छाल थाना में गुण्डा-बदमाशों की परेड, थाना प्रभारी ने दी सख्त हिदायत – सुधार दिखे तो हटेगा नाम, वरना सख्त कार्रवाई तय

रायगढ़, 13 जुलाई 2025 – पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के स्पष्ट निर्देश पर, रायगढ़ जिले के छाल थाना में कानून-व्यवस्था को और मजबूत करने के उद्देश्य से एक अनूठी पहल की गई। आज, 13 जुलाई 2025 को, थाना प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी ने थाना क्षेत्र के उन सभी चिन्हित गुंडा-बदमाशों को थाने में तलब किया, जिनकी गतिविधियों पर पुलिस पहले से नजर रख रही थी।
यह कार्रवाई सुनियोजित थी, जिसके लिए उप निरीक्षक मदन पटेल और अन्य पुलिसकर्मियों ने पहले से ही इन व्यक्तियों की मौजूदा आजीविका, गतिविधियों और उनके व्यवहार से जुड़ी विस्तृत जानकारी जुटाई थी।
सख्त चेतावनी और सुधार का अवसर
थाना प्रभारी त्रिपाठी ने सभी बुलाए गए गुंडा-बदमाशों को सख्त लहजे में चेतावनी दी कि वे क्षेत्र की शांति व्यवस्था में किसी भी प्रकार की बाधा उत्पन्न न करें और न ही किसी अवैध गतिविधि में शामिल हों। उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर कोई व्यक्ति वास्तव में सुधार दिखाता है और समाज के हित में काम करता है, तो पुलिस न केवल उसका सहयोग करेगी, बल्कि ऐसे व्यक्तियों के नाम गुंडा सूची से हटाने के लिए पुलिस अधीक्षक को प्रतिवेदन भी भेजा जाएगा।
त्रिपाठी ने यह भी साफ कर दिया कि पुलिस उनकी गतिविधियों पर लगातार पैनी नजर रखे हुए है। उन्होंने सभी से अपनी आपराधिक छवि छोड़कर सामाजिक कार्यों से जुड़ने, रोजगारमूलक गतिविधियों में शामिल होने और एक सामान्य नागरिक की तरह जीवन यापन करने का आग्रह किया। उन्होंने यह भी भरोसा दिलाया कि पुलिस किसी पूर्वाग्रह से नहीं, बल्कि उनके व्यवहार और आचरण के आधार पर ही कार्रवाई करेगी।
पुलिस-समाज संवाद की दिशा में महत्वपूर्ण कदम







छाल थाना की इस पहल को ग्रामीण क्षेत्रों में पुलिस और समाज के बीच एक सकारात्मक संवाद स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। इससे न केवल अपराधियों में कानून का भय पैदा होगा, बल्कि उन्हें सुधार करने और समाज की मुख्यधारा में लौटने का अवसर भी मिलेगा। छाल थाना का यह प्रयास क्षेत्रीय शांति और सामाजिक सौहार्द को बढ़ावा देने की दिशा में एक सशक्त कदम है।