Home Blog Page 1780

Cg News: हेड मास्टर की हत्या कर सड़क किनारे दफना दी लाश…4 दिन से था लापता…तीन आरोपी गिरफ्तार..

0

बलौदाबाजार। छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में एक हेड मास्टर की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। पूरा मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा है। जिसके चलते एक बदमाश ने अपने साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने टीचर का गला भी घोंट दिया था। इसके बाद उसकी लाश को गड्ढे में दफन कर दिया। हेड मास्टर पिछले 4 दिन से लापता था। मामला कसडोल थाना क्षेत्र का है।

खम्हरिया निवासी शांतिलाल पाटले(45) करदा के प्राथमिक शाला में हेड मास्टर थे। वह गांव में अपनी पत्नी सविता पाटले और 2 बच्चों के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि शांतिलाल 28 दिसंबर की सुबह 11 बजे के आस-पास से लापता थे। उनका कुछ पता नहीं चल रहा था।

 

शांतिलाल की पत्नी ने पुलिस से बताया कि वह सुबह निकले थे। मगर इसके बाद से उनका कुछ पता नहीं चला। फोन लगाने पर भी बंद आ रहा है। आस-पास के लोगों से भी बात कर ली। मगर उनके संबंध में कोई जानकारी नहीं मिली रही है। इस पर पुलिस ने हेड मास्टर के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज की थी।

पुलिस को गुमराह करने की कोशिश
पुलिस इस केस में जांच कर रही थी। तभी पुलिस को पता चला कि हेड मास्टर आखिरी बार कसडोल निवासी संजय श्रीवास्तव व श्रीजन श्रीवास्तव के साथ देखा गया था। इसके बाद से ही वह लापता है। इस पर पुलिस ने उन्हें हिरासत में लिया और पूछताछ शुरू की, लेकिन उन्होंने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। बार-बार यहां-वहां की बातें करते रहे।

आदतन बदमाश आरोपी 
उधर, पुलिस को इन्हीं आरोपियों पर शक,था, क्योंकि संजय श्रीवास्तव आदतन बदमाश है। वो कई बार जेल जा चुका है। पुलिस की पूछताछ जारी रही और जब सख्ती से पूछताछ की गई, तब आरोपियों ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। आरोपी संजय ने बताया कि मैं कई बार जेल जा चुका था। इस पर शांतिलाल मुझसे कहा करता था कि तुम ऐसा क्यों करते हो, क्यों जेल जाते हो। हमारे बीच गाली-गलौज तक हो चुकी थी।

 

आरोपी ने बताया कि कई बार ऐसा हुआ। जिसके चलते मैं नाराज था। इसलिए मैंने उसे मारने का प्लान बनाया और अपने साथी श्रीजन के साथ उसके पास 28 दिसंबर को पहुंचा था। हमने उसे किसी बहाने से अपने साथ ले गए। इसके बाद हम बात करते करते उसे जंगल की ओर ले गए। यहां हमने डंडे से उसे पीटा। फिर भी उसकी जान नहीं गई, तब हमने स्कार्फ से उसका गला घोंट दिया।

 

बाद में हम बाबा सोनाखान रोड ग्राम पोड़ी के आगे सड़क किनारे पहुंचे। यहां सड़क किनारे गड्‌ढा था। हमने उसकी लाश को वहीं दफन कर दिया था। फिर मोबाइल को बंद कर अपने पास रख लिया था। इसके बाद अपने एक साथी भागवत दास (23) को बुलाया और उसकी कार को बिलासपुर भेज दिया था। भागवत ने ही हेडमास्टर की कार को बिलासपुर में लावारिस हालत में छोड़ दिया था। पुलिसस ने इस केस में तीनों आरोपयों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर ही रविवार को हेडमास्टर का शव बरामद कर लिया है।













CG NEWS : प्रेमिका की 51 बार पेचकश मारकर हत्या करने वाला शाहबान गिरफ्तार, एटीएम ट्रांजेक्शन से मिला सुराग, चलती बस से पकड़ा गया

0

कोरबा। नील कुसुम पन्ना की हत्या के गुत्थी को पुलिस ने सुलझा लिया है। अहमदाबाद से आकर शाहबान नाम के युवक ने त्रिकोणीय प्रेम संबंध के चलते युवती को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने आरोपी शाहबान और भागने में सहयोग करने वाले ममेरे भाई को भी गिरफ्तार किया है। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सीएसईबी चौकी अंतर्गत की है।

24 दिसंबर को सीएसईबी चौकी क्षेत्र अंतर्गत पंप हॉउस कालोनी में रहने वाली नील कुसुम पन्ना की उसके घर मे लाश मिली थी। उसके पिता बुधराम पन्ना एसईसीएल कर्मी है व मां ड़ीएव्ही स्कूल में कार्यरत हैं। घटना वाले दिन नील कुसुम पन्ना की मां अपने बेटे को लेकर अपने स्कूल एनुअल फंक्शन में गई हुई थी। उसके पिता ड्यूटी गए हुए थे। घर मे नील कुसुम पन्ना बस अकेली थी। जब दोपहर को उसका भाई वापस आया तो देखा कि घर के सामने का दरवाजा अंदर से बंद है और आवाज देने के बाद भी दरवाजा नहीं खुलने पर उसने घर के पीछे जाकर देखा जिसमे उसे घर के पीछे का दरवाजा खुला मिला और वहां से अंदर जाकर देखने पर उसकी बहन नील कुसुम पन्ना रक्तरंजित हालत में बिस्तर पर पड़ी मिली और उसके मुंह पर तकिया रखा मिला। उसने अपने पिता को जानकारी दी। फिर पिता बुधराम पन्ना घर पहुँचे और पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुँची पुलिस को शाहबान नामक युवक के अहमदाबाद से रायपुर तक फ्लाइट से आने की टिकट, फिर वहां से कोरबा तक बस से आने की टिकट और शाहबान के आधार कार्ड के अलावा घटना स्थल पर आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली।

आरोपी की गिरफ्तारी हेतु एसपी संतोष सिंह ने एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा के पर्यवेक्षण व सीएसपी विश्वदीपक त्रिपाठी के नेतृत्व में 4 टीमों का गठन किया। 4 टीमों में कुल 35 पुलिस कर्मी थे। एक टीम के द्वारा आरोपी शाहबान खान के निवास जशपुर जाकर उसका पूर्व अपराधिक इतिहास और सहयोगियों के बारे में पता करना प्रारंभ किया, एक टीम के द्वारा घटनास्थल पर उपलब्ध साक्ष्य का विश्लेषण कर सबूत एकत्रित करना प्रारंभ किया किया गया, साइबर सेल की टीम को 2 भागों में बांटकर सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी आधार पर आरोपी के बारे में पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए ।

सभी टीमों द्वारा टास्क के मुताबिक जिम्मेदारी पूर्वक विवेचना प्रारंभ किया गया। घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में आरोपी टीपी नगर की ओर से पैदल आते और भागते हुए दिखाई का जिसके आधार पर आगे बढ़ने पर पाया कि आरोपी होटल शालीन में रात्रि करीब 1 बजे आकर रुका था जहा से 8.10 बजे चेकआउट किया है ,घटना के बाद वापस होटल नही गया है । आरोपी के भागने के संभावित रास्तों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन करते हुए आगे बढ़ने पर पाया गया कि आरोपी नया बस स्टैंड टीपी नगर कोरबा से टैक्सी में सवार होकर कटघोरा बस स्टैंड के पास उतरा है, कटघोरा से अंबिकापुर बस की ओर गया है , एक टीम को तत्काल अंबिकापुर रवाना किया गया जो अलग अलग स्थानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों के मदद से पता चला कि आरोपी ने एक एटीएम से कुछ रकम निकाला है । सीसीटीवी कैमरे में 2 लोग दिखाई दे रहे थे आरोपी अपने मुंह पर गमछा बांधा हुआ था किंतु आरोपी के साथी का चेहरा खुला हुआ था , मुखबिर ने पहचान कर बताया उक्त व्यक्ति आरोपी का ममेरा भाई तबरेज खान है,तबरेज खान भी घर से फरार पाया गया। मुखबिरों ने बताया कि आरोपी सहबान खान को तबरेज खान के साथ देखा गया है और वह उसको भगाने का प्रबंध कर रहा है और उसको नया मोबाइल नंबर भी दिया है । किंतु नंबर बंद आ रहा था। स्थानीय मुखबिरों और बस एजेंटो ने बताया कि आरोपी 26 तारीख को बस के माध्यम से बनारस होकर गया है इस आधार पर सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए टीम बनारस होकर अहमदाबाद पहुंची, किंतु पुलिस के आने की सूचना आरोपी को तबरेज खान ने दे दिया था।

पुलिस की एक टीम अहमदाबाद में ही रोककर आरोपी के बारे में तलाश करती रही। इसी दौरान 28 दिसंबर को आरोपी ने पुणे स्थित रेलवे स्टेशन के पास से अपने अकाउंट से पैसा निकाला है। जानकारी मिलते ही एक टीम तत्काल पुणे महाराष्ट्र के लिए रवाना किया गया। मुखबिर ने कहा कि आरोपी तबरेज खान रायपुर गया हुआ है और भगाने का प्रबंध कर रहा है। इस आधार पर आरोपी तबरेज खान को पकड़ने के लिए एक टीम रायपुर रवाना किया गया। दोनों आरोपियों का मोबाइल बंद होने से पुलिस को, सफलता नहीं मिल पा रही थी।

इसी दौरान नागपुर गई टीम के स्थानीय मुखबिर एवं सूचना तंत्र के माध्यम से पता कि आरोपी पुणे नागपुर से दुर्ग की ओर जाने वाली बस में सवार होकर निकला है। बस का सही पता नहीं चल पा रहा था। रायपुर गए हुए टीम को तत्काल नागपुर दुर्ग हाईवे पर आने वाली बसों को चेकिंग करने के लिए राजनांदगांव रवाना किया गया। महाराष्ट्र गई टीम भी महाराष्ट्र से रायपुर के लिए निकली,राजनांदगांव पुलिस की मदद से चिचोला बॉर्डर पर महाराष्ट्र की ओर से आने वाली सभी वाहनों की सघन चेकिंग शुरू की गई तो आरोपी बस में सवार होकर आता हुआ मिला, पूछताछ पर उसने बताया कि तबरेज खान रायपुर में आया हुआ है जिससे मिलकर दोनों भागने का प्लान कर रहे थे।

7 दिन की कड़ी मेहनत
पूछताछ पर आरोपी शाहबान खान बताया कि वह पूर्व में सिटी बस में कंडक्टर था। उसी बस में मृतिका आना-जाना करती थी। जहां से दोनों की पहचान हुई और दोनों आपस में प्रेम करने लगे। आरोपी कोरबा से काम छोड़कर आहदाबाद काम करने चला गया तो मृतिका किसी दूसरे लड़के को पसंद करने लगी। जिसे वह कई बार मना किया था किंतु नहीं मानने पर त्रिकोणीय प्रेम प्रसंग में फंसकर समझाने की नीयत से कोरबा आया और मृतका के घर जाकर मिला दोनो के मध्य शारीरिक संबंध भी बना था ,आरोपी ने मृतिका को समझाने का प्रयास किया। किंतु मृतका किसी दूसरे से प्रेम संबंध होने से इंकार करती रही तब गुस्से में आकर उसने मृतिका का हत्या कर दिया।

मामले में गिरफ्तार दूसरा आरोपी तबरेज खान मुख्य आरोपी शाहबान खान का ममेरा भाई है जो कि इस मामले में आरोपी को छिपाने में सहयोग कर रहा था। अपने नाम का सिम कार्ड आरोपी को दिया था। साथ ही पुलिस की हर गतिविधि की सूचना आरोपी तक पहुंचा रहा था। अतः उसे भी इस मामले में आरोपी बनाया गया है। मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी का नाम :
शहबाज खान उर्फ़ बाबू पिता स्व. अब्दुल रज्जाक खान उम्र 28 साल सा. ग्राम रूपसेरा (भड़िया ) थाना बगीचा जिला जशपुर व उसका ममेरा भाई तवरेज खान उर्फ़ छोटू पिता अयूब खान उम्र 21 साल सा. लरंगा थाना सन्ना जिला जशपुर













Jashpur New : पिकनिक मनाकर लौट रहे एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, मरने वालों में एक महिला और एक बच्ची भी शामिल, गांव में पसरा मातम,ऐसे हुआ हादसा

0

जशपुर । नये साल के जश्न के बीच कई जगहों से हादसे की बड़ी खबर भी आयी। जशपुर में सड़क हादसे में जहां 4 लोगों की मौत हो गयी, वहीं छोटे बड़े कई हादसों में छत्तीसगढ़ में लोगों की या तो मौत हो गयी या फिर कई लोग घायल हो गये। जशपुर में भी बड़ा हादसा हुआ, गुलूफाल से पिकनिक मना कर वापस लौट रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब कार घाटी से नीचे उतर रही थी, उसी दौरान कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। कार सवार 4 लोग की मौत हो गयी है, वहीं 3 लोग घायल हो गये। घायलों का उपचार कुनकुरी निजी अस्पताल में जारी, बाप बेटे सहित एक महिला और एक बच्ची की मौत हुई, नारायणपुर थाना क्षेत्र की घटना, पुलिस जांच में जुटी है।

जानकारी के मुताबिक मृतक परिवार रविवार को नए साल के मौके पर पिकनिक मनाने गुल्लू डैम गए थे ।सभी ईको मारुति वाहन में सवार थे। लौटते वक्त बेने के आगे ढलान में उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर एक पेड़ से टकरा गई और हादसा हो गया । नारायणपुर पुलिस के मुताबिक ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के द्वारा उन्हें आनन फानन में दूसरी गाड़ियों से कुनकुरी अस्पताल भेजा गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी और 4 लोगो की मौत हो गई।इस घटना के बाद गांव में मातम पसर गया है।बताया जा रहा है कि एयरबैग खुल जाने के कारण ड्राइवर बच गया है वहीं एक घायल की हालत गंभीर है।













Raigarh News: सीएसपी रायगढ़ के नेतृत्व में कोतरारोड पुलिस ने की अवैध शराब पर ताबड़तोड़ कार्यवाही

0

चिराईपानी के ग्रैंड व्यू रेस्टोरेंट में अवैध रूप से शराब परोसे जाने की शिकायत पर कोतरारोड पुलिस की रेड
रेस्टोरेंट्स से 20 बियर बॉटल जब्त, सार्वजनिक स्थान पर शराब खोरी करते पाये गये आधा दर्जन व्यक्तियों पर भी कार्यवाही

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी। पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना के दिशा निर्देशन एवं एडिशनल एसपी रायगढ़ श्री संजय महादेवा एवं सीएसपी रायगढ़ श्री अभिनव उपाध्याय के मार्गदर्शन पर कल नववर्ष की पूर्व संध्या पर शांति व्यवस्था के लिए शहर के चौक-चौराहों पर पर्याप्त पुलिस बल के साथ नियमित पुलिस पेट्रोलिंग के अतिरिक्त पुलिस की पेट्रोलिंग लगाई गई थी । पुलिस अधिकारीगण द्वारा सादीवर्दी में अपने स्टाफ व मुखबिर लगाकर न्यू ईयर सेलिब्रेशन के बहाने उत्पात करने वाले तत्वों पर नजर रखी जा रही थी । वहीं न्यू ईयर सेलिब्रेशन को लेकर होटल, लॉज, ढाबों में अवैध रूप से शराब परोसे जाने की शिकायत को लेकर सीएसपी अभिनव उपाध्याय के नेतृत्व में कल शहर में होटल, ढाबा, लाज, रेस्टोरेंट चेक कर संचालकों को संस्थान में अवैध शराब ग्राहकों विक्रय पर विधिवत कार्रवाई किये जाने की हिदायत दिया गया तथा प्रभारियों को समय-समय पर उनके-उनके क्षेत्र में संचालित होटल, ढाबा, लाज, रेस्टोरेंट की गतिविधियों के संबंध में मुखबिरों से सूचनाएं लेने निर्देशित किये ।

इसी क्रम में रात्रि (आज दिनांक 01.01.2023) को करीब 03.00 बजे मुखबिर सूचना पर सीएसपी रायगढ़ के नेतृत्व में कोतरारोड़ थाना प्रभारी उपनिरीक्षक गिरधारी साव के हमराह कोतरारोड पुलिस की टीम द्वारा शहर से करीब 9 किलोमीटर दूर हाईवे पर स्थित ग्राम चिराईपानी के ग्रैंड व्यू रेस्टोरेंट में शराब रेड कार्यवाही किया गया, मुखबिर की सूचना थी कि संचालक द्वारा रेस्टोरेंट में अवैध रूप से ग्राहकों को शराब पिलाया जा रहा है, सूचना पर एकाएक मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने रेस्टोरेंट के संचालक दुर्गेश साहू उर्फ रिंकू साहू को मौके पर तलब कर रेस्टोरेंट में शराब पिलाये जाने के संबंध में हिकम्मत अमली से पूछताछ किए जाने पर संचालक अपने रेस्टोरेंट में अंग्रेजी बियर विक्रय करना स्वीकार किया और काउंटर से दो प्लास्टिक झोले में रखे बडवाइजर बियर की 20 भरी बीयर बोतल कीमत ₹4560 का पेश किया गया जिसे विधिवत जब्ती की गई । रेस्टोरेंट संचालक के कृत्य पर आरोपी दुर्गेश साहू उर्फ रिंकू साहू पिता दिल हरण साहू उम्र 34 वर्ष निवासी किरोड़ीमल थाना कोतरारोड द्वारा पर थाना कोतरारोड में आबकारी एक्ट की धारा 34(2),59(क) के तहत कार्यवाही कर आरोपी को आज न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । वहीं सार्वजनिक स्थान पर शराब सेवन करते पकड़े गए भूपेंद्र प्रसाद दुबे, दिलेश्वर पटेल, विवेक वर्मा, दिलीप बंसल, जय नाथ मिश्रा तथा अशोक पटेल पर कोतरारोड पुलिस द्वारा 36(च)1 के तहत आबकारी एक्ट की कार्यवाही किया गया है । शराब रेट कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतरारोड उपनिरीक्षक गिरधारी साव सहायक, उपनिरीक्षक कमाल सिंह राजपूत, प्रधान आरक्षक प्रेम सिदार, आरक्षक संदीप कौशिक और कमलेश यादव शामिल थे ।













Raigarh News: गायत्री एवं गौ सेवा साधना संस्थान बैसपाली में 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए भूमि पूजन संपन्न

0

भूमिपूजन कार्यक्रम में निराकार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष, अविनाश मिश्रा “भा. प्र. से.” मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़,
नवचेतना जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी। गायत्री एवं गौ सेवा साधना संस्थान बैसपाली (नन्देली) में आगामी 03 से 06 फरवरी 2023 को आयोजित नवचेतना जागरण 108 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के लिए आज दोपहर भूमिपूजन कार्यक्रम निराकार पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष, अविनाश मिश्रा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत रायगढ़, एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों के आतिथ्य में शांतिकुंज हरिद्वार से केंद्रीय प्रतिनिधि योगेश शर्मा , छत्तीसगढ़ युवा प्रकोष्ठ प्रमुख ओमप्रकाश राठौर , यज्ञ संचालन समिति प्रमुख हीरालाल डनसेना द्वारा जिला समन्वयक , ब्लाक समन्वयकों, नारी शक्ति जागरण प्रमुखों एवं दूर दूर से इस कार्यक्रम में पधारे गायत्री परिजनों की भारी उपस्थिति में हर्षोल्लास पूर्वक संपन्न हुआ !

इससे पूर्व आज प्रातः गायत्री मंत्र जप, योग ध्यान के पश्चात नारी शक्ति जागरण टोली की बहनों द्वारा संगीतमय भव्य गायत्री महायज्ञ सम्पन्न किया गयाष भूमिपूजन के पश्चात मंचस्थ अतिथियों को रोली,तिलक पुष्पहार से स्वागत उपरांत परम् पूज्य गुरुदेव के साहित्य एवं गायत्री मंत्र दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया गया। मुख्य कार्यपालन अधिकारी अविनाश मिश्रा ने सपत्नीक पूजन कर अपने उद्बोधन में इस महायज्ञ में पूर्ण प्रशासनिक सहयोग का आश्वासन दिया !
योगेश शर्मा जी शांतिकुंज प्रतिनिधि ने इस आयोजन के लिए आदरणीय शैल बाला दीदी एवं डॉ प्रणव पंड्या जी के आशीर्वचन एवं अपने ओजस्वी वाणी से कार्यकर्ताओं में जोश भर दिए। इस पूरे आयोजन एवं प्रकल्प पर संक्षिप्त प्रस्तुति एवं आभार प्रदर्शन देव संस्कृति विश्व विद्यालय शांतिकुंज हरिद्वार के प्रोफेसर डॉ कामता साहू ने व्यक्त किए। अंत में सभी ग्रामवासियों , अतिथियों , गायत्री साधकों ने भोजन प्रसाद ग्रहण कर अपने गंतव्य को प्रस्थान किए।













Raigarh News: नववर्ष में सेवा संकल्प के साथ निःशुल्क श्री श्याम रसोई का भव्य आगाज

0

रसोई में प्रतिदिन 12 से 2 बजे तक होगी संचालित कोई भी कर सकेगा भोजन प्रसाद ग्रहण
श्याम भक्तों की अभिनव पहल बड़ी संख्या में नगरवासी रहे उपस्थित और इस नेककार्य को सरहाया

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी।  नगर में एक बहुत ही सराहनीय पहल सेवा के संकल्प के साथ की गई नववर्ष की शुरुवात श्यामप्रेमियो ने रायगढ़ में की निशुल्क श्री श्याम रसोई प्रारंभ। जो प्रतिदिन 12 से दोपहर 2 बजे तक संचालित होगी और इस रसोई में कोई भी आकर भोजन प्रसाद ग्रहण कर सकता है या प्रसाद वितरित कर सकता है। स्थानीय गाँधी गंज में श्री राम मंदिर के पास 1 जनवरी रविवार को श्री श्याम मंदिर के पुजारी शंकर महाराज और श्री राम मंदिर गाँधी गंज के पुजारी दुर्गेश महाराज द्वारा इस रसोई का शुभारंभ किया गया। शुभारंभ में बड़ी संख्या में नगर की सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि और गणमान्य लोग भी शामिल हुए। सभी ने इस सेवाकार्य को बहुत सरहाया और संचालकों को साधुवाद दिया,साथ ही यहाँ प्रसाद भी ग्रहण किया। प्रथम दिन पाँच सौ से अधिक लोगो ने श्री श्याम रसोई में प्रसाद ग्रहण किया। श्यामप्रेमी लगातार इस कार्य मे लगे थे। वितरण के साथ स्वयं पूड़ी आदि बेल रहे थे बहुत ही आत्मीयता के साथ यह रसाई प्रारंभ हुई।

नववर्ष से प्रारंभ श्री श्याम रसोई में प्रतिदिन सुबह 12 से दोपहर 2 बजे तक भोजन प्रसाद वितरण किया जाएगा। कोई भी जाकर इस रसोई में भोजन कर सकता है और साथ ही चाहे तो वितरण में हाथ बटा कर पुण्य का भागी बन सकता है। यह, रसोई भविष्य में मिल का पत्थर साबित होगी व इसे और भी बड़े रुप में संचालित किया जाएगा। ये एक बीज बोने जैसे शुरुवात है। श्री श्याम रसोई नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है। सभी इस नेक कार्य की तारीफ करते नही थक रहे है। बड़ी संख्या में दान दातार इसमे सहियोग के लिए आगे भी आरहे है। श्री श्याम रसोई के आयोजकों ने सभी नगर वासियों को इस रसोई को अपनी समझने और 12 से 2 बजे तक वितरण में समय देने का आग्रह किया है।













Raigarh News: आदर्श ग्राम्य भारती में वार्षिक क्रीड़ा उत्सव ‘‘दंभ’ का आयोजन

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी। विगत दिवस जिंदल आदर्श ग्राम्य भारती उ. मा. वि. किरोड़ीमलनगर में खेलों का महाकुम्भ द्विदिवसीय वार्षिक क्रीड़ा उत्सव ‘‘दंभ’’ का शुभारंम मुख्य अतिथि विजय कुमार अग्रवाल (चेयरमेन) के कर कमलों से किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा ध्वजारोहण कर तथा प्रतिभागी छात्र-छात्राओं को शपथ दिलाकर व हायर सेकेण्डरी के छात्र-छात्राओं द्वारा अतिथियों के सम्मान हेतु स्वागत गीत एवं छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम देकर प्रारंभ किया गया। क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि द्वारा मशाल प्रज्ज्वलित कर किया गया। उक्त द्विदिवसीय क्रीड़ा उत्सव में विद्यालय के चारों सदनों (ईस्ट, वेस्ट, नार्थ, साउथ) के कुल 1356 प्रतिभागियों के मध्य विभिन्न प्रकार के सामूहिक एवं एकल खेल प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया गया। इस द्विदिवसीय खेल महोत्सव के प्रथम दिवस में क्रिकेट, हैंड़बॉल, व्हालीबॉल, रस्साकस्सी, ऊँची कूद, लंबी कूद तथा द्वितीय दिवस में 100 तथा 200 मी. दौंड, रिले रेस, खो-खो, कबड्डी, डॉजबाल, का आयोजन चारों सदनों के प्रतिभागियों के मध्य आयोजित हुआ।

उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि ने खेल उत्सव के आयोजन की सार्थकता पर अपना अमूल्य विचार व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यार्थी जीवन में ज्ञानार्जन के साथ-साथ खेल-कूद का भी विशेष महत्व है। खेलों से हममें विभिन्न मानवीय गुण यथा सहनशीलता धैर्य अनुशासन सहिष्णुता भाईचारा तथा मैत्री आदि भावनाओं का विकास होता है। मानव जीवन का प्रमुख उद्देश्य व्यक्ति का सर्वंागीण विकास करना है और व्यक्ति को शारीरिक, मानसिक, भावात्मक तथा नैतिक दृष्टि से सामथ्र्यवान बनाने में खेल की अह्म भूमिका है। राज्य एंव राष्ट्रीय स्तर पर चयनित प्रति भागी छात्र- छात्राओं को बधाई देते हुए कहा खेलकूद हमें समय बद्धता, धैर्य, अनुशासन, समूह भावना व लगन सिखाते हैं। यदि हम खेल का नियमित अभ्यास करें तो हम अधिक सक्रिय और स्वस्थ रह सकते हैं। खेल हमारी शारीरिक क्षमता और कौशल को सुधारने और बनाये रखने में मदद करता है।

विद्यालय के ऊर्जावान प्राचार्य श्री सतीश कुमार पाण्डेय ने अपने ओजस्वी उद्बोधन में क्रीड़ा को छात्रों के शारीरिक व मानसिक विकास के लिए अनिवार्य बताया। उन्होंने खेल को उत्तम जीवन की आधारशीला निरुपित किया। उन्होंने खेल कूद से होने वाले विविध लाभों का बखान करते हुए कहा कि ख्ेाल-कूद से न केवल हमारा शरीर स्वस्थ रहता है बल्कि यह हमें मानसिक रुप से भी प्रसन्न रखता है। शरीर को स्वस्थ रखने के लिए खेल अथवा व्यायाम की उतनी ही आवश्यकता है जितना कि जीवन को जीने के लिए भोजन व पानी की। खेलों में भाग लेने से सबसे पहले तो हमारे स्वास्थ्य पर उŸाम प्रभाव पड़ता है। इसके अलावा हमारे शरीर में रक्त का परिसंचरण भी सुधर जाता है। उन्होनें विद्यालय के राष्ट्रीय व राज्य स्तर के खिलाड़ियों की जानकारी रेखांकित करते हुए बताया कि हमारे विद्यालय से स्काउट-गाइड के 3 प्रतिस्पर्धी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर न केवल नगर वरन् जिले को भी गौरवान्वित किया है।

समापन समारोह मेंे मुख्य अतिथि श्री गिरधारी यादव (टी.आई., कोतरा थाना, रायगढ़) के कर कमलो से समस्त खेलों में चारों सदनों के विजयी टीमों को पुरस्कार वितरित किया गया तथा क्रीड़ा ध्वजा का अवतलन कर संस्था प्रमुख को प्रदान किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि यहाँ के विद्याथिर्याें में जो जोश व उत्साह देखने को मिला वह मुझे कहीं नहीं मिला। यहाँ का वातावरण देखकर मुझे अपना बचपन याद आ रहा है। यदि शैक्षणिक व अशैक्षणिक क्षेत्रों में इसी प्रकार की मेहनत व लगन से शिक्षकों व छात्रों द्वारा अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया जाये तो वह दिन दूर नहीं जब यह विद्यालय राष्ट्रीय स्तर पर अपना नाम रोशन करेगा।
श्री प्रणय कुमार अग्रवाल (वित्त व लेखाधिकारी) ने अपने उद्बोधन में खेलों की उपयोगिता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि खेल सभी के जीवन में अहम भूमिका अदा करता है विशेष कर छात्र जीवन में। इसलिए हमें दिन का कुछ समय खेलकूद के लिए निकालना चाहिए। जीवन में खेल का शारीरिक स्वास्थ्य की प्राप्ति के साथ-साथ नौकरी आदि में भी बहुत सहायक होता है। इस क्रीड़ा उत्सव में चारों सदनों (ईस्ट, वेस्ट, नार्थ, साउथ) प्रत्येक सदन से 339 विद्यार्थियों ने अपनी सहभागिता दर्ज की। खेल प्रतियोगिता के समानान्तर योगा प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया तथा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त विजेताओं को मुख्य अतिथि के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। विदित हों कि यह विद्यालय शैक्षणिक व अशैक्षणिक गतिविधियों के विकास हेतु निरन्तर प्रयासरत् है।
कार्यक्रम के अंत में श्रीमती प्रियंका जैन एवं श्रीमती ममता सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। उक्त वार्षिक क्रीड़ोत्सव में समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री भरोसराम पटेल एवं सह-सचिव श्री अनुजराम सिदार एवं सदस्य श्री दिनेश कुमार उरांव उपस्थित रहे। द्विदिवसीय क्रीड़ोत्सव का भव्य समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।













Raigarh News: आज रायगढ़ में होंगे रंगारंग कार्यक्रम.. लॉयंस क्लब मिड टाउन की अभिनव पहल, सभी तैयारियां पूरी

0

सितारों की सजेगी महफिल, आज भव्य नवनिशा का शानदार आयोजन

लॉयंस क्लब मिड टाउन के अध्यक्ष आनंद बेरीवाल ने बताया कि अग्रोहा धाम जिंदल रोड़ में रात 7.30 बजे से पारिवारिक माहौल में किया जाएगा कार्यक्रम

सारेगामा के नामचीन सिंगर नीलेश, जूने दास व निमिषा देब अपनी म्यूजिक टीम व कोलकाता डांस ग्रुप कलाकारों के साथ यादगार प्रस्तुति देंगे

कार्यक्रम के आमंत्रण के लिए संपर्क करें, लॉयंस राजेश अग्रवाल बब्ल- 90392 09617, लॉयंस मनोज अग्रवाल- 096913 33902

रायगढ़ टॉप न्यूज 31 दिसंबर । समाज सेवा के क्षेत्र में शहर की सुप्रसिद्ध सामाजिक संस्था लॉयंस क्लब मिड टाउन के सभी सदस्यगण सामाजिक जनहित के कार्य को हमेशा प्राथमिकता देते आ रहे हैं। वहीं लोगों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए समयानुसार नववर्ष की खुशी में नवनिशा कार्यक्रम का भव्य आयोजन भी करते आए हैं। वहीं विगत तीन वर्षों के बाद इस बार 1 जनवरी को भव्य नवनिशा कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है।


लॉयंस क्लब मिड टाउन के अध्यक्ष आनंद बेरीवाल ने बताया कि यह नवनिशा कार्यक्रम आगामी एक जनवरी को अग्रोहा धाम जिंदल रोड़ में रात 7.30 बजे से पारिवारिक माहौल में किया जाएगा। जिसमें सारेगामा के नामचीन सिंगर नीलेश, जूने दास व निमिषा देब अपनी म्यूजिक टीम व कोलकाता डांस ग्रुप कलाकारों के साथ यादगार प्रस्तुति देंगे। वहीं राजेश अग्रवाल बब्ल ने बताया कि यह कार्यक्रम विगत तीन चार वर्षों के बाद किया जा रहा है जिससे शहरवासियों का स्वस्थ मनोरंजन होगा। कार्यक्रम को सुव्यवस्थित व भव्य बनाने के लिए पूरी टीम के सभी सदस्यगण समर्पित हैं। वहीं आज प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अध्यक्ष आनंद बेरीवाल, सुभाष चिराग, मीडिया प्रभारी शिवशंकर अग्रवाल, पूर्व अध्यक्ष विनोद अजंता, पूर्व अध्यक्ष राजेश बब्ल, राजेश आरडीएस, संतोष शर्मा, ऋषि वर्मा, गोपाल बापोडिया, राजेश कोतरा रोड़ सहित अनेक सदस्यों की उपस्थित रही ।