Home Blog Page 1778

दुखद खबर : बैकुंठपुर निवासी दिनेश दीक्षित (गुरुजी) का निधन, 81 साल की उम्र में दुनिया को कहा अलविदा

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी। शहर के प्रतिष्ठित नागरिक बैकुंठपुर निवासी श्री दिनेश दीक्षित (गुरुजी ) का 81 वर्ष की उम्र में आज सुबह 4 बजे देहावसान हो गया है। उनके निधन की खबर से रायगढ़ और बैकुंठपुर मोहल्ले में शोक की लहर दौड़ गई है। गुरुजी की अंतिम यात्रा कल 01 जनवरी 2023, रविवार की दोपहर 1 बजे गौशाला के पीछे बैकुंठपुर स्थित उनके निवास स्थान से कयाघाट मुक्तिधाम के लिये निकाली गई। गुरुजी अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर बैकुंठधाम चले गए। उनकी एक पुत्री श्रीमती नीरजा पाण्डेय है। विदित हो कि दिनेश दीक्षित (गुरुजी) रायगढ़ के प्रतिष्ठित समाजसेवी मंजूल दीक्षित, नीरज दीक्षित एवं रवि दीक्षित के चाचाश्री हैं।













शोक संदेश: कृष्णा देवी का 80 साल के उम्र में निधन, कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक अनूप सिंह झींगा की मां थी

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी। नगर के गद्दी चौक स्थित प्रतिष्ठि फर्म कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक अनूप सिंह झींगा के माताजी कृष्णा देवी का निधन आज हो गया। उन्होने 80 साल की उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया। वे स्व. रघुवीर सिंह झींगा की धर्मपत्नी थी. वे अपने पीछे भरा पूरा परिवार छोड़कर चली गई। उनकी अंतिम यात्रा आज शाम 4 बजे उनके निवास स्थान गद्दी चौक से निकाली गई जिसमें परिवार के सदस्यों के साथ-साथ नगर के व्यापारीगण शामिल थे। उनकी अंतिम संस्कार मुक्तिधाम में किया गया।













Raigarh News: खुली तलवार लेकर लोगों को डरा रहे युवक पर घरघोड़ा पुलिस की आर्म्स एक्ट की कार्रवाई…

0

रायगढ़ टप न्यूज 2 जनवरी। कल दिनांक 01.01.2023 को घरघोड़ा पुलिस द्वारा मेडिकल स्टोर के सामने खुली तलवार से लोगों को डरा रहे युवक के पास से एक धारदार लोहे का तलवार जप्त कर आरोपी युवक पर 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।

जानकारी के मुताबिक कल रात्रि करीब 22.30 बजे थाना प्रभारी घरघोड़ा निरीक्षक हर्षवर्धन सिंह बैस को स्थानीय रहवासी से सूचना मिला कि ब्लाक कालोनी का कपिल पटनायक एक तलवार लेकर विरेन्द्र कुमार गुप्ता के मेडिकल स्टोर के सामने तलवार लहराते हुये लोगों को डरा धमका रहा है। थाना प्रभारी घरघोड़ा ने थाने के सहायक उप निरीक्षक राम संजीवन वर्मा, एएसआई राजेश मिश्रा, आरक्षक उधो पटेल, पुरूषोत्तम सिदार को तत्काल मौके पर पहुंचने के निर्देश दिये । पुलिस स्टाफ मौके पर पहुंच कर आरोपी युवक कपिल पटनायक से सुरक्षापूर्वक लोहे का तलवार जप्त कर थाने लाया गया । आरोपी कपिल पटनायक पिता स्व. सुभाष पटनायक उम्र 22 वर्ष सा. वार्ड नंबर 02 कन्या शाला के पीछे घरघोडा पर थाना घरघोड़ा में 25, 27 आर्म्स एक्ट की कार्रवाई कर आरोपी को रिमांड पर भेजा गया है ।













Raigarh News: खाना बनाने की बात को लेकर पति-पत्नी में झगड़ा…मारपीट से आयी चोट पर महिला की मौत…हत्या के अपराध में पत्नीहंता गिरफ्तार..

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी। कल दिनांक 01.01.2023 को थाना धरमजयगढ़ में ग्राम गणेशपुर के ग्राम पटेल द्वारा गांव के लक्ष्मण कोरवा द्वारा उसकी पत्नी की मारपीट कर हत्या की सूचना दिया गया । गंभीर अपराध की सूचना पर तत्काल थाना प्रभारी धरमजयगढ़ उप निरीक्षक नंद लाल पैंकरा वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर उनके मार्गदर्शन पर दल-बल के साथ तत्काल मौके पर पहुंचे । ग्राम गणेशपुर के लक्ष्मण कोरवा के घर पर उसकी पत्नी सुंदर मोती कोरवा उम्र करीब 30 वर्ष का शव पड़ा था, सिर पर चोट के निशान दिख रहे थे । सूचनाकर्ता एवं मृतिका के वारिसान से पूछताछ कर घटनास्थल और शव का थाना प्रभारी द्वारा बारीकी से निरीक्षण कर मर्ग पंचानामा कार्यवाही कर शव को पोस्ट मार्टम के लिये भेजा गया । रिपोर्टकर्ता कुंज राम कोरवा पिता स्व. जनहु कोरवा उम्र 55 वर्ष साकिन गनेशपुर थाना धरमयजगढ़ के रिपोर्ट पर आरोपी लक्ष्मण कोरवा के विरूद्ध हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर थाना लाया गया ।

(आरोपी लक्ष्मण कोरवा)

रिपोर्टकर्ता और मृतिका के वारिसानों से पूछताछ में जानकारी मिला कि लक्ष्मण कोरवा और सुंदर मोती के चार बच्चे हैं, लक्ष्मण कोरवा करीब एक माह पूर्व बोरवेल्स में मजदुरी का काम करने गांव के कुछ लोगों के साथ तामिलनाडू गया था । लक्ष्मण कोरवा दिनांक 30.12.2022 के शाम को तामिलनाडु से गांव घर वापस आया था ।

 

दिनांक 01.01.2023 के सुबह भोर करीब 04.00 बजे लक्ष्मण कोरवा ने ग्राम पटेल- कुंज राम कोरवा के घर जाकर उसे बताया कि दो दिन से घर आ गया है उसकी पत्नी सुंदर मोती घर का कुछ काम धाम नहीं करती है और बच्चों के लिये खाना भी नहीं बना रही थी। इसी बात को लेकर उसे रात करीब 2 बजे खाना नहीं बनाने का कारण पूछा तो कोई जवाब नहीं दी जिससे गुस्से में आकर उसे थप्पड मारा तो सुंदरमोती विवाद करने लगी । तब सुंदरमोती को हाथ मुक्का से मारपीट किया और सुंदरमोती उसके सिर को पकड कर 2-3 बार दिवाल से टकराया जिससे सुंदरमोती के सिर माथे पर चोंट लग कर खून निकलने लगा और उसकी मृत्यु हो गई है।

 

आरोपी लक्ष्मण कोरवा के द्वारा उसकी पत्नी को शराब पीना भी बताया गया है । धरमजयगढ़ थाना प्रभारी उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा गंभीर वारदात की घटना पर त्वरित कार्रवाई करते हुये आरोपी लक्ष्मण कोरवा पिता मंगलराम कोरवा उम्र 32 वर्ष साकिन गनेशपुर थाना धरमजयगढ जिला रायगढ़ पर हत्या का अपराध दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर आज ज्युडिसियल रिमांड पर भेजा गया है ।













Raigarh News: जिले के सब इंस्पेक्टर आर.एस. नेताम को इंस्पेक्टर के पद पर मिली पदोन्नति…

0

पुलिस अधीक्षक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसपी आफिस में स्टार लगा कर दिए पदोन्नति की शुभकामनाएं….

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी। पुलिस महानिदेशक महोदय छत्तीसगढ़ द्वारा 29 दिसंबर 2022 को राज्य के 77 उपनिरीक्षकों को निरीक्षक के पद पर पदोन्नति आदेश जारी किया गया है । निरीक्षक के पद पर पदोन्नति प्राप्त करने वालों में जिले के जूटमिल में कार्यरत उपनिरीक्षक आर.एस. नेताम भी शामिल हैं । आज पुलिस कार्यालय रायगढ़ में पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री संजय महादेवा द्वारा उपनिरीक्षक आर.एस. नेताम के कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें निरीक्षक पद की शुभकामनाएं देते हुए पद की गरिमा अनुरूप जिम्मेदारी पूर्वक सौंपे गये कार्यों का निर्वहन कहा गया ।













Raigarh News: अलंकार होटल के किचन गार्डन पर कथित फायरिंग की खबर निकली झूठी…

0

पुलिस की पड़ताल में शिकायतकर्ता के द्वारा स्वयं अपने घर पर अपने हाथ में फायर करने के मिले सबूत…

एफआईआर कराने से पीछे हटा शिकायतकर्ता….

हड्डी रोग विशेषज्ञ हैं डॉक्टर पी.के. पटेल…

डॉक्टर के कमरे के फर्श में मिला खून के महीन निशान

दीवार पर बुलेट (राउंड) के टकराने के पाए गए निशान

घटना की सूचना को मिलते ही थाना प्रभारी कोतवाली शनिप रात्रे अपने स्टाफ के साथ पहुंचे अलंकार होटल

डॉक्टर की इस हरकत से पुलिस महकमा और होटल कारोबारी रहे परेशान

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी।  कल 1 जनवरी 2023 के दरमियानी रात कोतरारोड़ में निवासरत रिटायर्ड डॉक्टर पी.के. पटेल (65 वर्ष) द्वारा जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया कि उस पर होटल अलंकार किचन गार्डन में न्यू ईयर पार्टी मना रहे किसी युवक द्वारा उनके हाथ पर फायर किया गया है। घटना की सूचना थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मिलते ही तत्काल अपने स्टाफ के साथ कोतरारोड़ बाईपास के अलंकार होटल पहुंचे । जहां शिकायतकर्ता डॉ पी. के. पटेल के मौजूदगी में पुलिस टीम द्वारा होटल में मौजूद लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल किया गया ।
शिकायतकर्ता बताया कि उसका घर होटल की बाउंडरी से लगा हुआ है, रात्रि तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने होटल गया था, इस दौरान किसी ने उस पर फायर किया जो उसके हाथ पर चोट आया है । डॉ0 पटेल के बताए घटनास्थल पर किसी भी प्रकार के संघर्ष, फायरिंग अथवा खून(ब्लड) के निशान नहीं मिले।  किंतु आहत के हाथ पर चोट का निशान और हाथ पर कार्बन के कण मौजूद थे जिसे लेकर टी.आई. शनिप रात्रे डॉ0 पी.के. पटेल से बारीकी से पूछताछ कर डॉक्टर पटेल के घर जाकर तस्दीक किए ।
डॉक्टर पटेल के घर कमरे के फर्श पर खून के महीन निशान था तथा फायरिंग से दीवार पर बुलेट (राउंड) के टकराने के निशान पाए गए । पुलिस की जांच पर पाया गया कि डॉक्टर पटेल द्वारा स्वयं अपने हाथ पर सटाकर फायर किया गया है जिस कारण उनके हाथ में फायरिंग से कार्बन के कण हाथ में और राउंड के दीवार पर टकराने के निशान मौजूद हैं और घटना अलंकार होटल किचन गार्डन पर ना होकर डॉक्टर पटेल के घर कमरे का है ।
कोतवाली पुलिस ने आहत का डॉक्टरी मुलाहिजा करा कर जांच आगे बढा रही थी कि डॉक्टर पी.के. पटेल द्वारा स्वत: एफआईआर कराने से आनाकानी किए । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा कोतवाली पुलिस को डॉक्टर पी.के. पटेल के पास रखे रिवाल्वर और उसके लायसेंस की जांच करने और एफ.एस.एल.  टीम को होटल और डॉक्टर पटेल के घर का बारीकी से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं साथ ही सायबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम होटल में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं ।












Raigarh News: अलंकार होटल के किचन गार्डन पर कथित फायरिंग की खबर निकली झूठी

0

रायगढ़ टॉप न्यूज 2 जनवरी । कल 1 जनवरी 2023 के दरमियानी रात कोतरारोड़ में निवासरत रिटायर्ड डॉक्टर पी.के. पटेल (65 वर्ष) द्वारा जिला पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दिया गया कि उस पर होटल अलंकार किचन गार्डन में न्यू ईयर पार्टी मना रहे किसी युवक द्वारा उनके हाथ पर फायर किया गया है । घटना की सूचना थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक शनिप रात्रे को मिलते ही तत्काल अपने स्टाफ के साथ कोतरारोड़ बाईपास के अलंकार होटल पहुंचे । जहां शिकायतकर्ता डॉ पी. के. पटेल के मौजूदगी में पुलिस टीम द्वारा होटल में मौजूद लोगों से पूछताछ कर जांच पड़ताल किया गया । शिकायतकर्ता बताया कि उसका घर होटल की बाउंडरी से लगा हुआ है, रात्रि तेज आवाज में बज रहे डीजे को बंद कराने होटल गया था, इस दौरान किसी ने उस पर फायर किया जो उसके हाथ पर चोट आया है । डॉ0 पटेल के बताए घटनास्थल पर किसी भी प्रकार के संघर्ष, फायरिंग अथवा खून(ब्लड) के निशान नहीं मिले।

 

किंतु आहत के हाथ पर चोट का निशान और हाथ पर कार्बन के कण मौजूद थे जिसे लेकर टी.आई. शनिप रात्रे डॉ0 पी.के. पटेल से बारीकी से पूछताछ कर डॉक्टर पटेल के घर जाकर तस्दीक किए । डॉक्टर पटेल के घर कमरे के फर्श पर खून के महीन निशान था तथा फायरिंग से दीवार पर बुलेट (राउंड) के टकराने के निशान पाए गए । पुलिस की जांच पर पाया गया कि डॉक्टर पटेल द्वारा स्वयं अपने हाथ पर सटाकर फायर किया गया है जिस कारण उनके हाथ में फायरिंग से कार्बन के कण हाथ में और राउंड के दीवार पर टकराने के निशान मौजूद हैं और घटना अलंकार होटल किचन गार्डन पर ना होकर डॉक्टर पटेल के घर कमरे का है । कोतवाली पुलिस ने आहत का डॉक्टरी मुलाहिजा करा कर जांच आगे बढा रही थी कि डॉक्टर पी.के. पटेल द्वारा स्वत: एफआईआर कराने से आनाकानी किए । पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक मीना द्वारा कोतवाली पुलिस को डॉक्टर पी.के. पटेल के पास रखे रिवाल्वर और उसके लायसेंस की जांच करने और एफ.एस.एल. टीम को होटल और डॉक्टर पटेल के घर का बारीकी से निरीक्षण करने के निर्देश दिए हैं साथ ही सायबर सेल और कोतवाली पुलिस की टीम होटल में लगे सभी सीसीटीवी फुटेज चेक किए जा रहे हैं ।













SP का सिर फूटा.. गांववाले चर्च में कर रहे थे पथराव, रोकने आए एसपी के सिर पर भी पत्थर लगा

0

रायपुर। छत्तीसगढ़ के आदिवासी बहुल और नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। धर्मांतरण का विरोध कर रहे ग्रामीणों के पथराव में एसपी सदानंद के सिर पर पत्थर लगा है और वे घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद है।


जानकारी के मुताबिक हफ्तेभर पहले नारायणपुर के एरका गांव में ईसाई समुदाय के लोग आए थे। उन्हें गांववालों ने मार कर भगा दिया था। इसके दूसरे दिन गांव में बड़ी संख्या में समाज के लोग आए। उन्होंने गांववालों से मारपीट की। यह मामला कुछ दिन शांत रहा, फिर रविवार को ईसाई समाज के कुछ लोग फिर गांव पहुंचे और धर्मांतरण के लिए दबाव बनाया। जब गांव वालों ने विरोध किया तो उनसे मारपीट की। इसी के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में ग्रामीण जुटे थे और चर्च में पथराव कर रहे थे। इस दौरान उन्हें रोकने पहुंचे एसपी पर भी पत्थर लगा और वे घायल हो गए।

न्यूज साभार एनपीजी न्यूज













Cg News: पिकनिक मनाकर वापस लौटते वक्त पहले पेड़ से टकराई कार फिर जा गिरी पुल के नीचे… 5 युवक घायल..2 की हालत गंभीर..

0

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। साल 2023 के आगाज पर लोग अपने परिवार व दोस्तों के साथ पर्यटन स्थल पहुंचते है। इसी क्रम में जिले के भैंसाओदार जलप्रपात से पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे लोगों से भरी एक स्विफ्ट कार कुशयारी के पास पेड़ से जा टकराई और अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी। हादसा इतना जबरदस्त था कि, कार सवार 5 युवक घायल हो गए हैं। जिनमें से 2 की हालात गंभीर है। यह पूरा मामला कुकदूर थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, सभी युवक रायपुर और बेमेतरा जिले के निवासी हैं। वे नया वर्ष सेलिब्रेट करने भैंसाओदार जलप्रपात गए हुए थे। वहीं भैंसाओदार जलप्रपात से पिकनिक मनाकर वापस लौट रहे एक स्विफ्ट कार कुशयारी के पास पेड़ से जा टकराई और अनियंत्रित होकर पुल के नीचे जा गिरी। घटना इतना जबरदस्त था कि कार में सवार 5 युवक घायल हो गए हैं। जिनमें से 2 युवक कार में फंस गए। जिन्हें आस पास मौजूद ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायल युवकों को इलाज के लिए रायपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज जारी है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है।













  ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर…खूंखार अंदाज में दिखे रणबीर कपूर…

0

Anilmal First Look Poster Out Now: हिंदी सिनेमा के सुपरस्टार रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की बहुचर्चित फिल्म ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर रिलीज हो गया है. ‘एनिमल’ (Anilmal) के इस फर्स्ट लुक पोस्टर की रिलीज डेट का एलान 30 दिसंबर को ही कर दिया गया था. ऐसे में न्यू ईयर की आधी रात पर ‘एनिमल’ का दमदार फर्स्ट लुक पोस्टर फैंस की एक्साइटमेंट को बढ़ाने के लिए आ गया है. ‘एनिमल’ के इस पोस्टर में रणबीर कपूर काफी खूंखार अंदाज में दिख रहे हैं.

सामने आया ‘एनिमल’ का फर्स्ट लुक पोस्टर

नयी साल की आधी रात करीब 12 बजे फिल्म समीक्षक तरण आदर्श की ओर से ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर ‘एनिमल’ के फर्स्ट लुक पोस्टर को शेयर किया गया है. इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि सुपरस्टार एक नए अंदाज में नजर आ रहे हैं. हाथ में कुल्हाड़ी, मुंह में सिगरेट और खून में लथपथ रणबीर कपूर काफी खतरनाक दिख रहे हैं. ‘एनिमल’ के इस फर्स्ट लुक पोस्टर से ये साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म शमशेरा की तरह इस बार भी दर्शकों को रणबीर का एक्शन अवतार दिखेगा. ‘एनिमल’ के इस पोस्टर ने फैंस की एक्साइटमेंट को दोगुना कर दिया है. सोशल मीडिया पर ‘एनिमल’ के इस लेटेस्ट पोस्टर को काफी पसंद किया जा रहा है.

 

कब रिलीज होगी ‘एनिमल’

‘एनिमल’ (Ranbir Kapoor) के फर्स्ट लुक पोस्टर के सामने के बाद इस फिल्म की रिलीज के लिए फैंस बेताब नजर आ रहे हैं. बता दें कि इस साल 11 अगस्त 2023 को रणबीर कपूर की ‘एनिमल’ (Anilmal) सिनेमाघरों में दस्तक देगी. सुपरस्टार रणबीर कपूर के अलावा इस फिल्म में साउथ की मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना (Rashmika Mandanna) भी लीड रोल में मौजूद हैं. इतना नहीं दिग्गज बॉलीवुड कलाकार अनिल कपूर और बॉबी देओल एनिमल में रणबीर के साथ धमाल मचाते हुए दिखाई देगें. मालूम हो कि ‘एनिमल’ फिल्म का डायरेक्शन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है.