रायगढ़
Sarangarh News: स्वतंत्रता दिवस पर सारंगढ़ में मुख्य अतिथि होंगे सांसद राधेश्याम राठिया

सारंगढ़ बिलाईगढ़, 14 अगस्त 2025/ स्वतंत्रता दिवस पर जिला स्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन सारंगढ़ के खेलभांठा मैदान में किया जाएगा। समारोह में लोकसभा रायगढ़ के सांसद राधेश्याम राठिया मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य अतिथि 15 अगस्त की सुबह 9 बजे राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा का ध्वजारोहण करेंगे। संयुक्त परेड की सलामी लेंगे और परेड का निरीक्षण कर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। इस दौरान वे शहीद परिवार से भेंट करेंगे। समारोह में स्कूली बच्चों द्वारा देशभक्ति से परिपूर्ण सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। चयनित दल और उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी कर्मचारी और अन्य को पुरस्कार वितरण किया जाएगा।