मनोरंजन

OTT Release: आज ओटीटी पर होगा इन पांच फिल्मों का राज, इन प्लेटफॉर्म्स पर होंगी रिलीज

 

 

OTT Release: ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आए दिन कुछ न कुछ रिलीज होता रहता है. ओटीटी कंटेंट लोग काफी पसंद करते हैं. हर हफ्ते कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं, खासकर शुक्रवार के दिन कई फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होती हैं. मार्च के महीने का आखिरी शुक्रवार ओटीटी प्लेटफॉर्म यूजर्स के लिए खास है. आज कई फिल्में रिलीज होने जा रही हैं आइए आपको इनके बारे में बताते हैं ताकि आप इन्हें वीकेंड पर एंजॉय कर सकें.

देवा
इस लिस्ट में सबसे पहला नाम शाहिद कपूर की देवा है. देवा 31 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. ये 2013 में आई मलयालम फिल्म मुंबई फिल्म का रीमेक है. देवा बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई थी और अब ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है. ओटीटी पर देवा को कितना पसंद किया जाएगा ये देखना होगा. देवा ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

विदुथलाई पार्ट 2
विजय सेतुपति अपनी एक्टिंग की वजह से छाए रहते हैं. विजय की फैन फॉलोइंग सिर्फ साउथ में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड में भी है. विदुथलाई पार्ट 2 में क्रांतिकारी पेरुमल वाथियार की कहानी दिखाई गई है. इस फिल्म को वेत्रिमारन ने डायरेक्ट किया है. कुछ समय पहले फिल्म का पहला पार्ट
ओटीटी पर रिलीज हुआ था. अब फिल्म का दूसरा पार्ट जी5 पर आज रिलीज हो गया है.

द लाइफ लिस्ट
द लाइफ लिस्ट में एक यंग वुमेन की कहानी दिखाई गई है. उस लड़की की लाइफ उसकी मां एलिजाबेथ की मौत के बाद पूरी तरह से बदल जाती है. द लाइफ लिस्ट का लोग इंतजार कर रहे थे. ये 28 मार्च को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है.

डेन ऑफ थीव्स 2
डेन ऑफ थीव्स 2 में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा. ये भी 28 मार्च यानि आज रिलीज हो गई है. डेन ऑफ थीव्स 2 को लायन्सगेट प्ले पर देख सकते हैं. इससे बिग निक ओ ब्रायन के रोल में वापसी कर रहे हैं.

raigarh top news

स्वामी, संचालक – अनिल रतेरिया पता – गौरीशंकर मंदिर रोड़, रायगढ़ (छ.ग.) ईमेल: [email protected] मोबाईल नं.: +91-9827197981

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button