छत्तीसगढ़

सुपेला में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे संगठित देह व्यापार का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

लोरेंज़ो स्पा और ली वेलनेस स्पा में पुलिस की छापामारी, संचालक, मैनेजर और ग्राहक सहित गिरफ्तार

सुपेला में स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे संगठित देह व्यापार का भंडाफोड़, 6 गिरफ्तार

















लोरेंज़ो स्पा और ली वेलनेस स्पा में पुलिस की छापामारी, संचालक, मैनेजर और ग्राहक सहित गिरफ्तार

दुर्ग। थाना सुपेला चौकी, स्मृति नगर क्षेत्र में पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में चल रहे संगठित देह व्यापार का खुलासा किया है। पुलिस ने लोरेंज़ो स्पा और ली वेलनेस स्पा में छापेमारी करते हुए संचालक, मैनेजर और ग्राहक सहित कुल छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

सूचना के अनुसार, 24 अक्टूबर 2025 को मुखबीर से मिली सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (IUCW) पद्म श्री तंवर के निर्देशन में उप पुलिस अधीक्षक (IUCW) के नेतृत्व में महिला थाना एवं स्मृति नगर की टीम गठित कर कार्रवाई की गई।

छापेमारी के दौरान ली वेलनेस स्पा के संचालक धनेश्वर सेन और लोरेंज़ो स्पा के मैनेजर पवन पांडे की उपस्थिति में दोनों स्पा सेंटर की जांच की गई। जांच में पाया गया कि दोनों स्पा में संगठित रूप से बाहर की महिलाओं को रखकर ग्राहकों को बुलाकर देह व्यापार कराया जा रहा था।

मौके पर दोनों स्पा के मैनेजर और संचालक के कब्जे से देह व्यापार से संबंधित आपत्तिजनक सामग्री, कंडोम, रजिस्टर और अन्य दस्तावेज जब्त किए गए।

ग्राहक भी आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े गए:

  • लोरेंज़ो स्पा: गौरव कोठारी (36) और रचित दास (30)

  • ली वेलनेस स्पा: संतोष कुमार (38) और अब्बास अली (43)

सभी छह आरोपियों के विरुद्ध अनैतिक देह व्यापार (निवारण) अधिनियम, 1956 की धारा 3, 4, 5 और 7 के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया गया।

गिरफ्तार आरोपी:

  1. धनेश्वर सेन, पिता कृष्ण सेन, 33 वर्ष, सुपेला

  2. पवन पांडे, पिता राज पांडेय, 40 वर्ष, भिलाई तीन

  3. अब्बास अली, पिता हुकुम मियाँ, 43 वर्ष, सुपेला

  4. रचित दास, पिता late प्रदीप कुमार दास, 30 वर्ष, प्रगति नगर

  5. संतोष कुमार, पिता लक्ष्मण प्रसाद, 38 वर्ष, सुपेला

  6. गौरव कोठारी, पिता किशोरी लाल कोठारी, 36 वर्ष, नेहरू नगर

पुलिस ने इस कार्रवाई में उप पुलिस अधीक्षक भारती मरकाम, उप निरीक्षक गुरूविन्दर सिंग संधु, सहायक उप निरीक्षक संगीता मिश्रा और अन्य स्टाफ की सराहनीय भूमिका बताई है।

























IMG-20240424-WA0003
piyush-final--web-june-24
img_20240128_170406_043-1024x854-11389520230115284175
IMG-20240128-WA0014
img_20240128_170417_261-1024x8546406818859018474244-1
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button