CG News: 12 लाख रुपये के नारकोटिक्स इंजेक्शन के साथ एक गिरफ्तार

सरगुजा: वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गांधीनगर पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से 1,200 नग नारकोटिक्स युक्त इंजेक्शन जब्त किए गए हैं, जिनकी कीमत लगभग 12 लाख रुपये बताई जा रही है।
कैसे पकड़ा गया आरोपी?
1 अगस्त 2025 को गांधीनगर पुलिस की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी। सेंट्रल स्कूल के सामने मनेन्द्रगढ़ रोड पर उन्होंने एक युवक को देखा, जिसके पास एक पिट्ठू बैग और एक सफेद प्लास्टिक का बोरा था। पुलिस को देखते ही युवक बोरा छोड़कर भागने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम रोहित भगत (22), निवासी कोपा, जशपुर बताया, जो वर्तमान में सुभाषनगर, गांधीनगर में रहता है।
संदेह होने पर पुलिस ने गवाहों के सामने युवक के बैग और बोरे की तलाशी ली। तलाशी में पुलिस को रेक्सोजेसिक (ब्यूप्रेनॉर्फिन) इंजेक्शन आईपी 02 एमएल के 600 नग (कुल 1200 एमएल) और एविल (फेनिरामाइन मैलेट) इंजेक्शन आईपी 10 एमएल के 600 नग (कुल 6000 एमएल) मिले। आरोपी इन नशीले पदार्थों से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा पाया।
आगे की कार्रवाई जारी
पुलिस ने वाणिज्यिक मात्रा में नशीले इंजेक्शन रखने और परिवहन करने के आरोप में रोहित भगत के खिलाफ थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 441/25, धारा 22(सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से इन इंजेक्शनों के स्रोत के बारे में आगे की पूछताछ की जा रही है।







इस कार्रवाई में गांधीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप जायसवाल, आरक्षक अतुल शर्मा, अरविंद उपाध्याय, विकास सिंह, घनश्याम देवांगन, राहुल सिंह, अजित मिंज, दीपक सोनवानी, सैनिक अनिल साहू और चालक रामवृक्ष की अहम भूमिका रही।