Raigarh News: टीबी मरीजों को पोषण आहार फूड बास्केट का किया गया वितरण

रायगढ़, 17 दिसम्बर 2025/ प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत खरसिया विकासखण्ड में उपचाररत टीबी मरीजों को पोषण आहार हेतु फूड बास्केट का वितरण किया गया। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर सीएमएचओ डॉ.अनिल कुमार जगत एवं जिला कार्यक्रम प्रबंधक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन रंजना पैकरा, के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में शारदा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड, नहरपाली रायगढ़ द्वारा 50 टीबी मरीजों को पोषण आहार हेतु फूड बास्केट का वितरण किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य टीबी मरीजों को नियमित दवा सेवन के साथ-साथ आवश्यक पोषण उपलब्ध कराना है, जिससे उन्हें शीघ्र स्वास्थ्य लाभ मिल सके। कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने कहा कि टीबी जैसी बीमारी से लड़ने में संतुलित पोषण और नियमित दवा सेवन अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में डॉ. दीक्षा पुरी राज्य पीएमटीबीएमबीए सलाहकार, सुरेश कुमार गुप्ता जिला कार्यक्रम समन्वयक टीबी, प्रमिला साहू (एसटीएस) तथा शालू (टीबी चौंपियन), शारदा एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की ओर से डॉ. महेश लाल (सीएमओ), अतीत नामदेव (एचआर हेड), सुनील कांतिकार फाइनेंस हेड, कैलाश गुप्ता सीएचपी हेड, डॉ. नीरज सिंह एफएमओ सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






