CG: तीन BEO को नोटिस; विभागीय कामकाज में लापरवाही पर DEO ने मांगा जवाब

बिलासपुर: राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी समय पर उपलब्ध कराने में लापरवाही बरतने के आरोप में जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने जिले के चार में से तीन ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर (BEO) को नोटिस जारी किया है। इन अधिकारियों से तीन दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब मांगा गया है, ऐसा न होने पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
क्या है मामला?
दरअसल, यह मामला स्कूली बच्चों के लिए संचालित ‘निःशुल्क पाठ्य पुस्तक योजना’ से जुड़ा है। DPI (डिपार्टमेंट ऑफ पब्लिक इंस्ट्रक्शन) ने प्रदेश भर के DEO से शेष बची पाठ्य पुस्तकों की जानकारी मांगी थी।
DEO ने बिलासपुर जिले के सभी चारों BEO को इस संबंध में स्टेटस रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया था। निर्धारित समय सीमा के भीतर केवल कोटा BEO ने जानकारी भेजी, जबकि तखतपुर, मस्तूरी और बिल्हा के BEO ने इस पर कोई ध्यान नहीं दिया।
DEO ने दूसरी बार स्मरण पत्र भेजकर भी जानकारी मांगी, लेकिन फिर भी तीनों BEO ने कोई जवाब नहीं दिया। इस लापरवाही से नाराज होकर, DEO विजय टांडे ने बिल्हा BEO सुनीता ध्रुव, मस्तूरी BEO शिवराम टंडन और तखतपुर BEO कमलेश बैरागी को नोटिस जारी किया है।
नोटिस में कहा गया है कि यदि तीन दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया, तो इन अधिकारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।














