Raigarh News: रायगढ़ में एमएसएमई हितग्राहियों को मिला समाधान, 6 इकाइयों को मौके पर ऋण स्वीकृति, उद्योग एवं बैंकर्स संपर्क कार्यक्रम का हुआ सफल आयोजन

रायगढ़, 19 नवम्बर 2025/ कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र के सहयोग से एमएसएमई प्रदर्शन वृद्धि योजना के अंतर्गत आज सृजन कक्ष, कलेक्ट्रेट परिसर, जिला रायगढ़ में उद्योग एवं बैंकर्स संपर्क कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यशाला का शुभारंभ अपर कलेक्टर रवि राही के मुख्य आतिथ्य में हुआ।
इस कार्यक्रम में जिले के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यमी, स्वयं सहायता समूहों के प्रतिनिधि तथा प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य प्रसंस्करण उद्यम उन्नयन योजना और प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के लगभग 70 हितग्राहियों ने सहभागिता की। जिले के भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक सहित अन्य बैंकों के अधिकारियों ने उपस्थित रहकर लंबित प्रकरणों तथा नए इच्छुक उद्यमियों के साथ प्रत्यक्ष संवाद किया। उपस्थित उद्यमियों ने अपने व्यापार से जुड़ी समस्याओं को साझा किया, जिन पर बैंक अधिकारियों द्वारा समाधान और आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया। मौके पर ही लंबित ऋण प्रस्तावों पर कार्यवाही की गई। 8 उद्यमियों को विभिन्न बैंकों द्वारा ऋण प्रदान करने की सहमति दी गई तथा 6 इकाइयों को कार्यशाला में ही ऋण स्वीकृति पत्र प्रदान किए गए।
अपर कलेक्टर रवि राही ने उद्यमियों को प्रोत्साहित करते हुए बैंकों को सभी लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। उन्होंने बैंकों को ऋण संबंधी तकनीकी समस्याओं को शीघ्र दूर करने की भी सलाह दी। श्री राही ने कहा कि इस प्रकार के संवाद कार्यक्रम सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योग क्षेत्र को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं तथा भविष्य में ऐसे और भी कार्यक्रम आयोजित किए जाने चाहिए। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र से श्री मोहनीश टोप्पो, प्रबंधक एवं श्री प्रकाश लहरे, प्रबंधक द्वारा लंबित प्रकरणों पर विस्तृत जानकारी प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री कमल किशोर सिंह ने सभी बैंकों की ओर से लंबित प्रकरणों के सकारात्मक समाधान का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में विभागीय अधिकारी, बैंक प्रतिनिधि, औद्योगिक संगठन तथा स्थानीय उद्यमी उपस्थित रहे। जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र की मुख्य महाप्रबंधक श्रीमती अंजू नायक ने सभी बैंक अधिकारियों, प्रतिनिधियों एवं उपस्थित उद्यमियों को कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






