देश

सांसद नवीन जिन्दल दिव्यांगजनों एवं जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए हैं समर्पित: सुभाष सुधा

 

सांसद नवीन जिन्दल के सहयोग से, अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर नि:शुल्क दिव्यांगजन उपकरण वितरण समारोह आयोजित

अलमिको मोहाली, जिला रेडक्रास सोसाइटी और नवीन जिन्दल फाउंडेशन ने वितरण समारोह आयोजित कर 587 लाभार्थियों को एक करोड़ 8 लाख रुपए के सहयोग उपकरण वितरित किए

कुरुक्षेत्र, 3 दिसंबर। अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस पर, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित एडिप एवं आर.वी.वाई. योजना के तहत भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम (ALIMCO) तथा जिला प्रशासन एवं नवीन जिन्दल फाउंडेशन के सहयोग से जिला रेडक्रास सोसाइटी द्वारा आज नि:शुल्क दिव्यांगजन उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। इस वितरण समारोह में मुख्य अतिथि सुभाष सुधा, पूर्व मंत्री हरियाणा सरकार ने लाभान्वित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री के नेतृत्व में, सांसद नवीन जिन्दल दिव्यांगजनों व जरूरतमंद लोगों की सेवा के लिए समर्पित हैं। कुरुक्षेत्र में आगामी सत्र में जरूरतमंद लोगों को लाभान्वित करने के अलिमको और रेड क्रॉस का सहयोग करने के लिए अब नवीन जिन्दल फाउंडेशन भी जुड़ गया है। उन्होंने सभी लाभार्थियों से इन उपकरणों के रखरखाव और उपयोग में लाने के एहतियात बरतने की अपील भी की।

वितरण समारोह में अतिरिक्त उपायुक्त शंभू राठी ने अपने संबोधन में कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा दिव्यांगजन के आत्मनिर्भर एवं सम्मानजनक जीवन के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएँ संचालित की जा रही हैं। सहायक उपकरण मिलने से दिव्यांगजन न केवल अपने दैनिक कार्य सरलता से कर पाएंगे, बल्कि शिक्षा, रोजगार एवं सामाजिक सहभागिता में भी अधिक सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे। इन सभी उपकरणों की संभाल रखनी बहुत जरूरी है।

सीटीएम आशीष कुमार ने कहा कि दिव्यांगजन हेतु यह वितरण शिविर सोसाइटी के सेवा-भाव और जनकल्याण की प्रतिबद्धता का एक और सशक्त उदाहरण है। सभी लाभार्थियों को मिले उपकरणों का ध्यान से प्रयोग करना चाहिए।

डॉ. सुनील कुमार जनरल सेक्रेटरी, भारतीय रेड क्रॉस हरियाणा राज्य शाखा चंडीगढ़ ने कहा कि रेडक्रास सोसाइटी द्वारा मानवता के हित में समय-समय पर अनेक सेवा कार्य किए जा रहे हैं, जिनमें स्वास्थ्य परीक्षण शिविर, फिजियोथेरेपी केंद्र, नशा मुक्ति सेमिनार, सी.पी. रोगियों के लिए विशेष शिविर एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम जैसे महत्वपूर्ण प्रयास शामिल हैं।

सांसद नवीन जिन्दल के कार्यालय प्रभारी धर्मवीर सिंह ने रेडक्रास सोसाइटी, अलिमको मोहाली, जिला प्रशासन एवं सभी संबंधित विभागों के समन्वित प्रयासों की सराहना की और भविष्य में भी इसी प्रकार के शिविरों को नियमित रूप से आयोजित किए जाने की आवश्यकता पर बल दिया।

सांसद नवीन जिन्दल कार्यालय में केंद्र संचालित योजनाओं पर कार्य कर रहे शुभम ऐरी ने बताया कि सांसद नवीन जिन्दल के नेतृत्व में कुरुक्षेत्र संसदीय क्षेत्र में दिव्यांगजनों और जरूरतमंद लोगों के कल्याण के लिए अनेक कार्य किए जा रहे हैं। इसके अंतर्गत हाल ही में कैथल में अलिमको मोहाली और जिला रेड क्रॉस के साथ मिलकर मूल्यांकन शिविर आयोजित किए गए। इन शिविरों में लाभार्थियों की पहचान की गई जिनको दिसंबर में, सांसद नवीन जिन्दल द्वारा लगभग बाईस लाख की सहायक उपकरण और सामग्री वितरित की जाएगी। इसके बाद नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा रेड क्रॉस के सहयोग से लाभार्थियों का चिन्हित करने के लिए दोबारा शिविर आयोजित किए जाएंगे।

ओम प्रकाश, जिला रेडक्रास अधिकारी ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि जिला रेडक्रास द्वारा आयोजित शिविरों में और नवीन जिन्दल फाउंडेशन द्वारा भेजे गए जरूरतमंद लोगों के किए गए मूल्यांकन के आधार पर 587 दिव्यांगजन एवं वरिष्ठ नागरिकों का पंजीकरण किया गया था।

अलमिको मोहाली के हैड यशविंद्र सिंह ने बताया कि आज आयोजित वितरण समारोह में लाभार्थियों को लगभग एक करोड़ 8 लाख रुपए के विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरण निःशुल्क प्रदान किए गए। इनमें 137 दिव्यांगजन हेतु मोटराइज्ड ट्राईसाइकल, 64 दिव्यांगजन के लिए साधारण ट्राईसाइकल, मोटराइज्ड ट्राईसाइकल के 12 सेट, 5 सी.टी.यू. चेयर, 2 स्मार्ट केन, 3 स्मार्ट फोन, 1 विजुअल केन, 36 वॉकर, 368 कान की मशीनें, 216 व्हीलचेयर, 146 बैसाखियां, इसके अतिरिक्त 37 एल्बो क्रच, 80 कान की मशीन के अतिरिक्त अन्य सहायक उपकरण तथा 18 प्रकार के अन्य विशेष उपकरण शामिल हैं। प्रदान किए गए।

इस अवसर पर सांसद कार्यालय विकास अधिकारी भूषण मंगला, आकाश राणा, राम मेहर अत्री, देवी दयाल शर्मा, प्रदीप झाम्ब, सुरेश कुमार चेयरमैन मार्किट कमेटी थानेसर, संजय सिंह, भाजपा के कार्यकर्ता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button