रायगढ़

 Raigarh News: नाबालिग बालिका से अनाचार;  पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर भेजा रिमांड पर

 

रायगढ़, 24 दिसंबर । थाना पुसौर पुलिस ने नाबालिग बालिका को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने के गंभीर मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार दिनांक 12.09.2025 को थाना पुसौर में एक महिला द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी कि उसकी नाबालिग पुत्री 12.09.2025 की सुबह बिना बताए घर से चली गई है। परिजनों को संदेह था कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बालिका को बहला-फुसला कर भगा ले जाया गया है। रिपोर्ट पर थाना पुसौर में अपराध क्रमांक 257/2025 धारा 137(2) भारतीय न्याय संहिता के तहत प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस द्वारा लगातार बालिका एवं संदेही की पतासाजी की जा रही थी। इसी दौरान दिनांक 23.12.2025 को अपहृत नाबालिग बालिका को आरोपी गणेश उरांव के कब्जे से बरामद किया गया। गवाहों के समक्ष दस्तयाबी पंचनामा तैयार किया गया।

बालिका का महिला पुलिस अधिकारी द्वारा कथन कराया गया, जिसमें उसने बताया कि आरोपी गणेश उरांव ने उसे शादी का प्रलोभन देकर भगाया और नाबालिग होने की जानकारी होने के बावजूद जबरन शादी कर पत्नी की तरह रखते हुए लगातार शारीरिक संबंध बनाया।

पीड़िता का सीएचसी पुसौर से मेडिकल परीक्षण कराया गया। वहीं आरोपी गणेश उरांव पिता सुरेश उरांव, उम्र 21 वर्ष, थाना पुसौर, जिला रायगढ़ (छ.ग.) से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया। आरोपी का भी मेडिकल परीक्षण कराया गया। प्रकरण में पर्याप्त साक्ष्य पाए जाने पर आरोपी को आज दिनांक 24.12.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया। इस पूरी कार्रवाई में थाना प्रभारी पुसौर निरीक्षक रामकिंकर यादव, उप निरीक्षक कुंदन लाल गौर एवं थाना स्टाफ की महत्वपूर्ण भूमिका रही।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button