रायगढ़

Raigarh News: बाइक में सवार होकर निकले महापौर, सभापति, आयुक्त दिए स्वच्छता का संदेश, स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत निकली गई बाइक रैली

रायगढ़। स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत निगम प्रशासन द्वारा बुधवार को बाइक रैली निकाली गई। इस दौरान महापौर जीवर्धन चौहान, सभापति डिग्री लाल साहू, आयुक्त बृजेश सिंह क्षत्रिय सहित, एमआईसी सदस्यगण, पार्षद एवं निगम के अधिकारी कर्मचारियों ने शहरवासियों को शहर को स्वच्छ रखने संदेश देते हुए लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए प्रेरित किया।

स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा अंतर्गत शहर को स्वच्छ रखने और निगम क्षेत्र के निवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। 17 सितंबर से स्वच्छता पखवाड़ा का शुभारंभ कचरा संग्रहण करने वाले वाहनों की रैली निकाल कर किया गया। इसी कड़ी में शुक्रवार को बाइक रैली निकाली गई, जिसमें महापौर श्री चौहान ने स्वयं बाइक चलाई और उनके पीछे बैठे सभापति साहू ने हाथ में स्वच्छ रहेगा रायगढ़, तो समृद्ध रहेगा रायगढ़ नारा की तख्ती लेकर शहरवासियों को शहर को स्वच्छ रखने अपनी सक्रिय सहभागिता निभाने की अपील की। स्वच्छता रथ और स्वच्छता प्रतीक अप्पू राजा के साथ 35 से ज्यादा बाइक में सवार होकर रैली शाम 4:30 बजे से शहीद चौक से शुरू हुई, जो चांदनी चौक, गांजा चौक, गद्दी चौक, घड़ी चौक, जयसिंह तालाब से अंश होटल होते हुए संत माइकल स्कूल, संजय मैदान, राजीव नगर गली नंबर 1, कोतरा रोड होते हुए सत्तीगुड़ी चौक से बेटी बचाओ चौक, सुभाष चौक से वापस नगर निगम कार्यालय पहुंचकर खत्म हुई। करीब डेढ़ घंटा चली इस रैली में शहर के मुख्य सड़क सहित विभिन्न गली-मोहल्लों के 20 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय किया गया। इस दौरान रैली में शामिल सभी ने भारत सरकार का इरादा, संपूर्ण स्वच्छता का वादा, सफाई के रंग अप्पू राजा के संग,गांव गली में ऐसी ज्योति जलाएंगे, पूरे रायगढ़ को स्वच्छ बनाएंगे, स्वच्छता है बड़ा अभियान, रायगढ़ की स्वच्छता में दे सभी नगरवासी अपना पूर्ण योगदान जैसे नारे लगाए गए। महापौर चौहान ने कहा कि हमारा शहर स्वच्छ और सुंदर होना चाहिए। अपने शहर को साफ रखने के लिए सभी शहरवासियों को मिलकर काम करना होगा। इस दौरान उन्होंने शहर के सभी नागरिकों से अपने आसपास के क्षेत्र को साफ रखने, कूड़ा-कचरा स्वच्छता दीदियों के रिक्शा एवं निगम के वाहनों को ही देने, कहीं पर भी कचरा नहीं फेंकने की अपील की। सभापति श्री साहू ने कहा कि स्वच्छता हमारी जिम्मेदारी है। हमें अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए हर संभव प्रयास करना होगा। उन्होंने शहरवासियों से अपने क्षेत्र में स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने और लोगों से रायगढ़ को स्वच्छता की श्रेणी में नंबर एक बनाने के लिए प्रेरित करने की अपील की। आयुक्त क्षत्रिय ने कहा कि स्वच्छता हम सभी की जिम्मेदारी है। इसमें हमें सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग दो डस्टबिन में रखने, स्वच्छता दीदियों को ही सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग देने और गंदगी फैलाने वालों को रोकने टोकने जैसे व्यवहार को आत्मसात करना होगा। इसे ही सुग्घर एवं अरुग रायगढ़ की परिकल्पना साकार होगी। रैली में एमआईसी सदस्य सुरेश गोयल, आनंद भगत, पार्षद यादराम साहू, अमित शर्मा, अमरनाथ रात्रे, नेहा देवांगन सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी बड़ी संख्या में शामिल हुए।

चक्रपथ सड़क, मयूर झरना परिसर की श्रमदान से की गई सफाई
स्वच्छता ही सेवा पकवाड़ा अंतर्गत सुबह के समय श्रमदान से शहर के विभिन्न स्पॉट की सफाई भी की जा रही है। शुक्रवार की सुबह चक्रपथ मयूर झरना परिसर की सफाई की गई। इस दौरान परिसर में जमे कचरा, कूड़ा, करकट को निकाला गया। इसी तरह मयूर झरना के नीचे बने पानी टैंक की भी सफाई की गई। यहां नाली में जमे कचरा, खाली पानी बोतल, डिस्पोजल ग्लास, सिंगल यूज प्लास्टिक आदि को भी निकाला गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds