Raigarh News: अज्ञात कारणों से विवाहिता ने लगाई फांसी, पुलिस टीम मौके पर कर रही मामले की जांच

रायगढ़। अज्ञात कारणों से विवाहिता ने लगाई फांसी, पुलिस टीम मौके पर कर रही मामले की जाचं, मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के कोतरा रोड अटलविहार कॉलोनी निवासी सतीश साहू पिता स्व० रोशन लाल साहू उम्र 35 वर्ष सा० जरोंधा थाना तखतपुर जिला बिलासपुर हा०मु० एस० ब्लाक 201 अटल आवास कालोनी कोतरारोड थाना कोतवाली जिला रायगढ़ ने बताया कि वह कैट जेसीबी कंपनी में काम करता है।
और आज सुबह अपनी पत्नी ममता साहू 26 वर्ष (मृतका) का नाम जो गृहणी है, सुबह नास्ता नही बनाने की बात को लेकर पत्नी से कहासुनी हुई, जिसके बाद दुसरे कमरे में आकर लेट गया था, वही दुसरे कमरे में पत्नी ने चुनरी से सीलिंग पंखें पर फांसी लगा ली।
जिसकी जानकारी मिलते ही पति ने फंदा काट कर पत्नी की बॉडी को नीचे उतारा था, पर शरीर में कोई हलचल नहीं होने पर घटना की जानकारी पुलिस को दी, सूचना पर पहुँची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा कर चउ के लिए भेजकर आगे की कार्यवाई शुरू की।