रायगढ़
Raigarh News: रायगढ़ के गांधी गंज में चोरी की बड़ी वारदात, दो दुकानों का ताला तोड़कर लगभग 2 लाख की चोरी, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुए चोर, मामले की जांच में जुटी पुलिस

रायगढ़। रायगढ़ के सबसे भीड़-भाड़ वाले इलाके गांधी गंज में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। रविवार और सोमवार की दरमियानी रात दो मेडिकल स्टोर में सेंधमारी कर चोर 2 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।
चोरों ने गांधी गंज स्थित प्रगति इंटरप्राइजेज स्टोर और प्राची मेडिकल स्टोर का ताला तोड़ा। यह पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसमें चार नकाबपोश चोर घटना को अंजाम देते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं।
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस फौरन मौके पर पहुंची। पुलिस अब फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम के साथ छानबीन में जुट गई है और अन्य सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ा जा सके।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






