रायगढ़

Raigarh: लीनेस क्लब रायगढ़ सेवांजली ने मानवीय सेवा कार्यों से बिखेरी खुशियाँ

रायगढ़, 11 जुलाई 2025 – लीनेस क्लब रायगढ़ सेवांजली के सेवाभावी सदस्यों ने “सर्वे भवन्तु सुखिन, सर्वे संतु निरामया, सर्वे भद्राणि पश्चयंतु, मां कश्चित दुःख भागभवेत” की भावना को चरितार्थ करते हुए आज आशा प्रशामक गृह और अम्बेडकर कॉलोनी में विभिन्न सेवा कार्य किए, जिससे कई चेहरों पर मुस्कान बिखरी।

आशा प्रशामक गृह में सहयोग
क्लब के सभी सदस्य आशा प्रशामक गृह रायगढ़ पहुंचे, जो निराश्रित, निशक्तजन और वृद्ध जनों के कल्याण हेतु स्थापित एक आश्रम है। यहां सदस्यों ने हॉस्पिटल बेड और एंटी सोर मैट्रस भेंट स्वरूप दिए। आश्रम में निवास करने वाले निशक्तजनों और मानसिक रूप से बीमार लोगों को उनकी आवश्यकता के अनुसार वस्त्र, चप्पल, पौष्टिक आहार, फल और गद्दे आदि सम्मानपूर्वक वितरित किए गए। सेवांजली के सदस्यों के आत्मीय और सम्मानपूर्ण व्यवहार से अपनों से बिछड़कर आश्रम में रह रहे लोगों के चेहरे पर अनुपम खुशी देखने लायक थी। संस्था की प्रधान श्रीमती जे. सी. फिलिप से मिलकर और उनके कार्यों को देखकर सभी सदस्य अत्यंत प्रसन्न हुए।

अम्बेडकर कॉलोनी में बच्चों के साथ संवाद
इसके पश्चात, सेवांजली के सभी सदस्य अम्बेडकर कॉलोनी पहुंचे, जहाँ नन्हे बच्चे उनकी उपस्थिति से बहुत प्रसन्न हुए। क्लब संरक्षक सुषमा जी नायक और क्लब फाउंडर अध्यक्ष सुमिता जी पांडेय की विशेष उपस्थिति में, क्लब की अध्यक्ष ली रजनी मिश्रा, ली कावेरी शुक्ला (सचिव), ली राजश्री शुक्ला (कोषाध्यक्ष), ली ममता चौहान, ली निशात अली, ली प्रिया पांडेय, ली बबली कुलवेदी, ली तनु शर्मा, ली रीता श्रीवास्तव, ली प्रतिभा सिंह, ली पूनम तिवारी और ली सुनीता यादव ने बच्चों को कॉपियां, पेन, कंपास बॉक्स, लंच बॉक्स, फल, बिस्किट और चॉकलेट वितरित किए।

सदस्यों ने बच्चों से अनुशासन, साफ-सफाई, अच्छी पढ़ाई करने, अच्छे आचरण अपनाने और बड़ों का सम्मान करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की और उन्हें इसे अपने जीवन में अपनाने के लिए प्रेरित किया। क्लब के सदस्यों ने इन बच्चों को निःशुल्क ट्यूशन देने वाली शिक्षिका कुंती यादव की भी प्रशंसा की और उन्हें कपड़े तथा छाता भेंट कर सम्मानित किया। बच्चों और उनके अभिभावकों ने क्लब के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button