रायगढ़

रायगढ़ में असमाजिक तत्वों ने डॉ भीमराव अंबेडकर के प्रतिमा पर पोता मिट्टी, लोगों में नाराजगी, धरने पर बैठे

मौके पर महापौर जीवर्धन चौहान, एसडीएम और कई थानों के थाना प्रभारी पहुंचे, साइबर की 22 टीमें दोषियों को खोजबीन में जुटी

रायगढ़। रायगढ़ में बीती रात असामाजिक तत्वों ने चक्रधर नगर थाने के समीप अंबेडकर चौक पर स्थित बाबा साहेब अंबेडकर जी की प्रतिमा पर कालिख पोतने का मामला सामने आया है। जैसे ही यह खबर सभी मानव समाज तक पहुंची अंबेडकर प्रतिमा के पास एकत्रित हो रहे हैं। और उपद्रवी जल्द से जल्द पकड़े के लिए धरने पर बैठे हुए है। वहीं 24 घंटे के अंदर उपद्रवी को पकड़ने का अल्टीमेटम दिया.  इस मामले की जानकारी मिलते ही CSP और कई थानों के थाना प्रभारी समेत टीम मौके पर पहुंच चुकी है।  फिलहाल चक्रधरनगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस का कहना की जल्द से जल्द पुलिस द्वारा आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।  वहीं एसडीएम ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बताया गया की साइबर की 22 टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

मौके पर महापौर जीवर्धन चौहान भी पहुंच गए है। उन्होने कहा आरोपी को जल्द गिरफ्तारी होगी। उपद्रवी सख्त से सख्त कार्रवाई की जायेगी। उन्होने आगे कहा कि 15 दिनों के भीतर यहां सीसीटीवी कैमेरा लगवाया जायेगा। दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।

 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds