जितेन्द्र यादव बनाये गए राजनांदगांव के नये कलेक्टर, पठारे अभिजीत बबन को जिला पंचायत रायगढ़ का नया सीईओ बनाया गया

रायपुर, 30 सितंबर 2025। अब तक जिला पंचायत रायगढ़ के सीईओ रहे आईएएस जितेन्द्र यादव को राजनांदगांव का नया कलेक्टर बनाया गया है। उनके स्थान दुर्ग के सहायक कलेक्टर रहे पठारे अभिजीत बबन को जिला पंचायत रायगढ़ का नया सीईओ बनाया गया है।
जितेन्द्र यादव राजनांदगांव के कलेक्टर रहे सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे का स्थान लेंगे। 30 सितंबर की शाम आईएएस अफसरों के कार्यक्षेत्र में किये गये परिवर्तन में यह व्यवस्था दी गयी है।
आईएएस जितेंद्र यादव छत्तीसगढ़ कैडर के 2019 बैच के आईएएस हैं। वे मूलत: हरियाणा के रेवाड़ी जिले रहने वाले हैं। छोटे से गांव से स्कूली शिक्षा पूरी करने वाले जितेंद्र यादव आईएएस बनने से पहले आईपीएस रह चुके हैं।छत्तीसगढ़ नौकरी
इंजीनियरिंग करने के बाद उन्होंने यूपीएससी परीक्षा क्रैक किया। पहले प्रयास में वह आईपीएस के लिए सेलेक्ट हुए। ट्रेनिंग में रहने के दौरान दूसरे प्रयास में वह आईएएस बन गये।
हरियाणा राज्य के रेवाड़ी जिले के करनवासा गांव के मूल निवासी आईएएस जितेंद्र यादव का जन्म 5 अगस्त 1990 को हुआ। उनके पिता सुरेंद्र सिंह यादव एयर फोर्स से सेवानिवृत्त होने के बाद बिजली निगम में भी कार्यरत रहे। माता श्रीमती संतोष देवी गृहणी हैं। जितेंद्र से बड़ी एक बहन है। अपने माता-पिता की दो संतानों में से जितेंद्र छोटे हैं।






