Raigarh News: जिंदल लेडीज क्लब ने ‘बॉलीवुड दिवास’ थीम पर सजाई रंगारंग शाम, नयी कार्यकारिणी ने संभाला कार्यभार

रायगढ़। जिंदल लेडीज क्लब द्वारा “बॉलीवुड दिवास” थीम पर रंगारंग कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का समन्वय जेएलसी कमेटी “अरोमा” द्वारा किया गया, जिसमें क्लब की सदस्यों ने थीम आधारित शानदार प्रस्तुतियाँ देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। क्लब की अध्यक्ष श्रीमती अनिंदिता बनर्जी के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी प्रतिभाओं का शानदार प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम के दौरान बनर्जी ने आपसी समन्वय और टीम वर्क के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी सदस्यों से क्लब की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी की अपील की। उन्होंने कहा कि जिंदल लेडीज क्लब न केवल सामाजिक और रचनात्मक कार्यों में सक्रिय है, बल्कि सदस्यों के मनोरंजन और आपसी सौहार्द्र को बढ़ावा देने के लिए समय-समय पर ऐसे सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है।
इस अवसर पर क्लब की नई कार्यकारिणी समिति के स्वागत एवं बैज एक्सचेंज समारोह का भी आयोजन किया गया। पुरानी समिति की सदस्यों ने औपचारिक रूप से बैज भेंट कर नयी समिति को पदभार सौंपा। नयी कार्यकारिणी में अध्यक्ष अनिंदिता बनर्जी, सलाहकार अर्चना त्रिवेदी एवं अल्का गर्ग, समन्वयक प्रज्ञा जैन, महासचिव नीरू शर्मा, संयुक्त महासचिव मोनिका पांडेय, सांस्कृतिक सचिव प्रमिला पोरवाल, संयुक्त सांस्कृतिक सचिव शिप्रा मलिक, मंदिर सचिव संजना सिंह, खेल सचिव आरजू सिद्दीकी एवं कोषाध्यक्ष चित्रा चौधरी ने पदभार ग्रहण किया।






