Raigarh News: जिंदल आशा के विशेष बच्चों का राष्ट्रीय बूची खेल स्पर्धा में शानदार प्रदर्शन

रायगढ़ – जिंदल फाउंडेशन द्वारा संचालित जिंदल आशा के विशेष बच्चों ने स्पेशल ओलिंपिक्स भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय बूची खेल स्पर्धा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रायगढ़ सहित पूरे प्रदेश का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता की मेजबानी इस वर्ष छत्तीसगढ़ राज्य ने की, जो 24 से 28 जुलाई तक पं. सुंदरलाल शर्मा मुक्त विश्वविद्यालय एवं अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुई।
विशेष बच्चों के सर्वांगीण विकास को केंद्र में रखते हुए स्पेशल ओलिंपिक्स भारत विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन करता है। इस वर्ष की बूची खेल स्पर्धा में देशभर के 24 राज्यों की टीमों ने भाग लिया। छत्तीसगढ़ टीम की ओर से भाग लेते हुए जिंदल आशा के विशेष बच्चों – मिथिलेश और अक्षत शर्मा – ने क्रमशः सीनियर एवं यूनिफाइड कैटेगरी में कांस्य पदक जीतकर शानदार सफलता हासिल की।
इस उपलब्धि पर जिंदल फाउंडेशन की चेयरपर्सन श्रीमती शालू जिंदल ने सभी विजयी बच्चों एवं उनके अभिभावकों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि विशेष बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें बेहद संवेदनशीलता और समर्पण के साथ प्रशिक्षण दिया जाता है, जिससे ये बच्चे आज न केवल संस्थान बल्कि प्रदेश का भी गौरव बढ़ा रहे हैं। जिंदल स्टील लिमिटेड, रायगढ़ के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर श्री सब्यसाची बंद्योपाध्याय ने भी विशेष बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि यह सफलता समावेशी विकास के प्रति हमारी प्रतिबद्धता का परिणाम है।