Uncategorized

Raigarh: श्री श्याम मंदिर से 25 लाख के आभूषण और नकदी चोरी, पुलिस की आम नागरिकों, सराफा व्यवसायियों और ज्वेलर्स से की अपील

रायगढ़, 16 जुलाई 2025 – रायगढ़ शहर के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्री श्याम मंदिर में 13-14 जुलाई 2025 की रात को एक चोरी की वारदात हुई है। अज्ञात चोर ने मंदिर का ताला तोड़कर श्री श्याम बाबा का सोने का मुकुट, कुंडल, 4 नग छत्तर, गलपटिया और लगभग 2,00,000 की नकदी चुरा ली। चोरी गए सोने-चांदी के आभूषणों और नकदी का कुल मूल्य लगभग 25,00,000 बताया जा रहा है।

पुलिस कर रही है मामले की जांच
कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने चोरी गए धार्मिक आभूषणों की तस्वीरें सार्वजनिक करते हुए आम नागरिकों, सराफा व्यवसायियों और ज्वेलर्स से मदद की अपील की है।

पुलिस की जनअपील
रायगढ़ पुलिस ने सभी से अनुरोध किया है कि यदि कोई व्यक्ति इन चोरी हुए आभूषणों को बेचने या गिरवी रखने के लिए उनसे संपर्क करता है, तो इसकी सूचना तुरंत कोतवाली पुलिस को 9479193209 पर या पुलिस कंट्रोल रूम को 9479193299 पर दें। पुलिस का कहना है कि आपकी एक सूचना अपराधियों को पकड़वाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती है। सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button