Raigarh News: बुनगा में रजत जयंती के उपलक्ष्य में आयुर्वेद विभाग द्वारा आयोजित हुआ जन आरोग्य महाअभियान, 1 से 21 सितंबर तक चले विविध कार्यक्रमों में सैकड़ों लोगों ने लिया लाभ

रायगढ़, 21 सितम्बर 2025/ रजत जयंती के अवसर पर आयुर्वेद विभाग द्वारा 1 से 21 सितंबर तक ग्राम बुनगा में जन आरोग्य एवं स्वास्थ्य जागरूकता से जुड़ी अनेक गतिविधियाँ आयोजित की गईं। छत्तीसगढ़ शासन के ‘स्वस्थ समाज, निरोगी व्यक्ति’ के लक्ष्य को साकार करने के उद्देश्य से यह आयोजन किया गया।
इस स्वास्थ्य महाअभियान की अगुवाई बुनगा के आयुष चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय नायक द्वारा की गई, जिनके कुशल नेतृत्व में जन आरोग्य रैली, आरोग्य मित्र प्रशिक्षण, काढ़ा वितरण, कुपोषण निवारण में आयुष की भूमिका, आरोग्य पाठशाला, आयुष प्रश्नोत्तरी, योग विथ फैमिली, कृषि में आयुष, वृक्ष मित्र अभियान, महिला स्वास्थ्य, मानसिक स्वास्थ्य, पंचकर्म जागरूकता, घरेलू उपचार, एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर जैसे अनेक कार्यक्रम संचालित किए गए।
सभी गतिविधियाँ ग्राम के सामुदायिक भवन, पंचायत भवन, स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्रों एवं प्रमुख चौक-चौराहों पर आयोजित की गईं, जिनमें ग्रामीणों ने उत्साहपूर्वक भागीदारी की। सियान आरोग्य शिविर-90, नि:शुल्क चिकित्सा शिविर-136, काढ़ा वितरण- 85, आरोग्य जागरूकता रैली- 65, प्रकृति परीक्षण- 75, स्क्रीनिंग-136 लाभार्थी रहे। जिला आयुष अधिकारी डॉ. गौराहा ने कार्यक्रम की सफलता पर संतोष जताते हुए बुनगा की संपूर्ण टीम का विशेष आभार व्यक्त किया। उन्होंने फार्मासिस्ट भोजकुमार मालाकार, राजेश साव, योग प्रशिक्षक दुलामनी रजक, ग्रहण मैत्री, सरपंच वेद प्रकाश साव, प्रेमबाई मैत्री, शिक्षक भानु पटेल एवं सुरेश सोनी सहित सभी सहयोगियों की सराहना की।