छत्तीसगढ़

CG News: देशभर में मोबाइल चोरी कर करोड़ों की ऑनलाइन ठगी करने वाला अंतरराज्यीय गिरोह बेनकाब, पुलिस ने 6 को दबोचा

रायपुर। राजधानी रायपुर पुलिस ने मोबाइल चोरी कर देशभर में ऑनलाइन ठगी करने वाले एक संगठित गिरोह का भंडाफोड़ किया है। गुढ़ियारी थाना और एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की संयुक्त कार्रवाई में झारखंड (साहेबगंज) और पश्चिम बंगाल के रहने वाले 6 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है, जिनके पास से 10 मोबाइल फोन, 1 लाख रुपये नकद और 10 एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं।
22 जून 2025 को गुढ़ियारी निवासी और नागरिक आपूर्ति निगम रायपुर में ड्राइवर के तौर पर कार्यरत मुन्नालाल पटेल सुबह पहाड़ी चौक स्थित सब्जी मंडी में खरीदारी के दौरान मोबाइल चोरी का शिकार हुआ। कुछ ही देर में उनके बैंक खाते से फोन-पे ऐप के जरिए 99 हजार रुपये की निकासी हो गई। प्राथमिक जांच के बाद थाना गुढ़ियारी में अपराध क्रमांक 327/25, धारा 303(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया।
जांच में पता चला कि यह गिरोह तीन अलग-अलग समूहों में विभाजित होकर काम करता था। पहला समूह – देश के विभिन्न राज्यों के बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में मोबाइल चोरी करता। दूसरा समूह – चोरी किए गए मोबाइल से पीड़ितों के बैंक खातों से पैसा निकालकर पश्चिम बंगाल में ट्रांसफर करता। तीसरा समूह – प्राप्त राशि को एटीएम से निकाल कर झारखंड स्थित सदस्यों तक पहुंचाता और आपस में कमीशन बांटता।

फोन-पे ट्रांजैक्शन का डिजिटल विश्लेषण करने पर पाया गया कि अंतिम निकासी कोलकाता स्थित बैंक एटीएम से हुई थी। जांच टीम को एक संदिग्ध बैंक खाता मिला जो मुकेश कुमार नामक व्यक्ति के नाम पर था। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में 10 सदस्यीय पुलिस टीम को कोलकाता रवाना किया गया। वहाँ से शेख सुलेमान उर्फ राजन और अंकित शर्मा को पकड़ा गया, जिनकी निशानदेही पर झारखंड साहेबगंज से गिरोह के अन्य सदस्य — यासीन कुरैशी, विकास महतो, पिन्टू मोहले और सागर मंडल भी गिरफ्तार कर लिए गए।

कई राज्यों में नेटवर्क फैला, करोड़ों की ठगी का संदेह
आरोपियों के मोबाइल डेटा और बैंक खातों की जांच में सामने आया कि उन्होंने बिहार, झारखंड, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, तेलंगाना, तमिलनाडु, गुजरात, राजस्थान, दिल्ली, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में घूम-घूमकर वारदातें की हैं। चोरी किए गए मोबाइल से करोड़ों रुपये के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन किए गए हैं। पुलिस अब इन सभी राज्यों को जानकारी भेज रही है, ताकि ठगी के अन्य मामलों को भी इस गिरोह से जोड़ा जा सके। गिरफ्तार आरोपियों से 10 नग मोबाइल फोन, एक लाख रुपए नगद, 10 नग एटीएम कार्ड जब्त किए गए हैं।

गिरफ्तार आरोपी
शेख सुलेमान उर्फ राजन, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
अंकित शर्मा, कोलकाता, पश्चिम बंगाल
यासीन कुरैशी, साहेबगंज, झारखंड
विकास महतो, साहेबगंज, झारखंड
पिन्टू मोहले, साहेबगंज, झारखंड
सागर मंडल, साहेबगंज, झारखंड

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायपुर डॉ. लाल उमेद सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई तकनीकी दक्षता और सघन जमीनी खुफिया सूचना के तालमेल का बेहतरीन उदाहरण है। पुलिस लगातार अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अन्य राज्यों में छापेमारी कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button