UPSC ब्रेकिंग: UPSC का रिजल्ट हुआ जारी, छत्तीसगढ़ की अनुषा पिल्लै को मिली 202 रैंक

0
307

UPSC CSE Result 2023 declared, Toppers List : संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने सिविल सेवा परीक्षा 2023 का फाइनल रिजल्ट (UPSC Civil Services Result 2023) जारी कर दिया है।

अभ्यर्थी अपना परिणाम यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट upsc.gov.in पर चेक कर सकते हैं। परीक्षा में आदित्य श्रीवास्तव ने टॉप किया है। अनिमेष प्रधान दूसरे, दोनुरु अनन्या रेड्डी तीसरे, पीके सिद्धार्थ रामकुमार चौथे और रुहानी 5वें पायदान पर रहे। नीचे आप पहले 100 टॉपरों की लिस्ट देख सकते हैं।









आईएएस, आईएफएस और आईपीएस समेत 1143 वैकेंसी के लिए 1016 अभ्यर्थियों की नियुक्ति की सिफारिश की गई है। इनमें से 347 जनरल कैटेगरी के हैं। 115 ईब्ल्यूएस, 303 ओबीसी, 165 एससी, 86 एसटी कैटेगरी के हैं। 355 अभ्यर्थियों का रिजल्ट प्रोविजनल रखा गया है।

छत्तीसगढ़ से अनुषा पिल्लै को 202 रैंक मिली है, वो ACS रेणु पिल्लै की पुत्री है।

file:///C:/Users/pc/Downloads/FR-CSM-23-engl-160424.pdf

 





LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here