Raigarh News: रायगढ़ में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से लोग बन रहे ‘ऊर्जा आत्मनिर्भर’, बिजली बिल में हो रही हजारों की बचत

रायगढ़, 1 नवम्बर 2025/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन “ऊर्जा आत्मनिर्भर भारत” को साकार करने की दिशा में भारत सरकार की महत्वाकांक्षी प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना रायगढ़ जिले में जन-जन तक पहुँच रही है। जिले में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों की छत पर 3 किलोवाट ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम लगवाकर बिजली बिल में भारी बचत कर रहे हैं। केंद्र और राज्य सरकार की संयुक्त पहल से यह योजना आमजन, विशेषकर गृहणियों के लिए एक वरदान साबित हो रही है। इस योजना के तहत केंद्र और राज्य सरकार मिलकर 1 लाख 08 हजार रुपये की सब्सिडी प्रदान कर रही हैं। शेष राशि के लिए बैंकों द्वारा शून्य प्रोसेसिंग शुल्क और 6 प्रतिशत ब्याज दर पर आसानी से ऋण उपलब्ध कराया जा रहा है। इस योजना का लाभ उठाने के लिए नागरिकों में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। रायगढ़ के अधिकांश मोहल्लों में अब घरों की छतें सोलर पैनलों से चमक रही हैं।
रायगढ़ की निवासी मधु खगेश चंद्रा बताती हैं कि उन्होंने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना में ऑनलाइन आवेदन किया और कुछ ही दिनों में बैंक से ऋण स्वीकृत हो गया। उसके बाद मात्र दो दिनों में उनके घर की छत पर 3 किलोवाट सोलर सिस्टम स्थापित कर दिया गया। मधु बताती हैं कि उनके घर की औसत बिजली खपत लगभग 400 यूनिट प्रतिमाह है। सोलर सिस्टम से इतनी ही बिजली उत्पन्न हो जाती है, जिससे अब उनका बिजली बिल लगभग शून्य हो गया है। उनके लिए यह योजना किसी वरदान से कम नहीं है। केवल आवेदन भरने के बाद पूरा कार्य वेंडरों द्वारा संपन्न कर दिया गया। अब वह अपनी बिजली खुद बना रही है और आत्मनिर्भर बन चुकी है।
सब्सिडी और सुविधा से बढ़ा आकर्षण
3 किलोवाट ऑन-ग्रिड सोलर सिस्टम (जिसमें बैटरी बैकअप की आवश्यकता नहीं होती) को लेकर लोगों में खासा उत्साह है। केंद्र सरकार की ओर से 78 हजार रुपये और राज्य सरकार की ओर से 30 हजार रुपये की सब्सिडी मिलने से यह योजना जनसुलभ बन गई है। कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन द्वारा योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से नागरिकों में न केवल ऊर्जा के प्रति जागरूकता बढ़ी है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी योगदान दे रहे है।
|
|
|
|
![]() |
![]() |
| ||






