Raigarh News: रायगढ़ में भाई ने बहन की बेरहमी से हत्या की, मां पर भी किया हमला

रायगढ़। रायगढ़ जिले के लैलूंगा थाना क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भाई ने अपनी बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। पहले उसने बहन को लात-घूसों से पीटा और फिर कुल्हाड़ी से वार कर उसकी जान ले ली। इस दौरान बीच-बचाव करने आई मां पर भी आरोपी ने हमला किया, जिससे वह बेटी के शव के पास ही बेहोश हो गईं।
घरेलू विवाद बना हत्या का कारण
जानकारी के अनुसार, ग्राम राताखंड की रहने वाली उर्मिल राठिया (30) की शादी ग्राम पोरडा में दीपक राठिया से हुई थी। शादी के कुछ साल बाद पति की मृत्यु हो जाने के बाद, उर्मिला अपने मायके में आकर रहने लगी थी। उसके बड़े भाई संतकुमार मांझी को बहन का मायके में रहना पसंद नहीं था और इस बात को लेकर अक्सर दोनों के बीच विवाद होता रहता था।
लात-घूसों से पीटा, फिर कुल्हाड़ी से किए वार
बुधवार की सुबह, मायके में रहने की बात पर संतकुमार ने फिर से झगड़ा शुरू कर दिया, जिससे विवाद और बढ़ गया। गुस्से में आकर संतकुमार ने अपनी बहन उर्मिला को लात-घूसों से पीटना शुरू कर दिया और उसे घसीट कर मारने लगा। इसके बाद, उसने घर में रखी कुल्हाड़ी से उर्मिला पर कई वार किए, जिससे वह खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
मां भी हुई हमले का शिकार, आरोपी फरार
उर्मिला की मां आसो बाई जब बीच-बचाव करने पहुंचीं, तो बेटे ने उनके साथ भी मारपीट की, जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ीं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी संतकुमार मौके से फरार हो गया। जब आसो बाई की हालत में सुधार हुआ, तो उन्होंने तत्काल थाने में सूचना दी।
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी हिरासत में
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल शुरू की। डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने बताया कि हत्या की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मृतका के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ की गई है। पुलिस ने आरोपी संतकुमार मांझी के खिलाफ अपराध दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की जांच जारी है।







