रायगढ़
Raigarh News: रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा: अज्ञात वाहन ने युवक को रौंदा, शरीर के उड़े चिथड़े

रायगढ़। रायगढ़ जिले में सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक निर्दोष व्यक्ति की मौत हो गई है। तमनार थाना क्षेत्र से मिली जानकारी के अनुसार, एक अज्ञात वाहन ने एक युवक को इतनी बुरी तरह रौंद दिया कि उसके शरीर के चिथड़े उड़ गए और मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह हृदय विदारक घटना आज रात लगभग 8:10 बजे तमनार चौक के पास हुई। एक अज्ञात वाहन ने युवक को कुचल दिया, जिससे उसके शरीर के टुकड़े-टुकड़े हो गए और उसकी तुरंत मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलने पर पूंजीपथरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए घरघोड़ा अस्पताल ले जाने की जानकारी मिल रही है। पुलिस अज्ञात वाहन और उसके चालक की तलाश में जुट गई है।