Raigarh News: रायगढ़ में भीषण सड़क हादसा; अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को रौंदा, एक की मौत, दूसरा गंभीर

रायगढ़, 7 जुलाई 2025: तमनार थाना क्षेत्र में एक हृदय विदारक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना कुछ समय पूर्व हुकराडीपा चौक स्थित शनि मंदिर के पास हुई।
हादसे में जान गंवाने वाले युवक की पहचान धनेश्वर राठिया (उम्र 18 वर्ष, पिता मोती राठिया, निवासी कोगनारा, थाना घरघोड़ा) के रूप में हुई है। वहीं, घायल युवक का नाम गोलू राठिया (उम्र 19 वर्ष, पिता विजय राठिया, निवासी कोगनारा, थाना घरघोड़ा) बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, यह हादसा लगभग 4:40 बजे के आसपास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि टक्कर इतनी भीषण थी कि मोटरसाइकिल के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही, तुरंत बाद 112 की टीम मौके पर पहुंची और शव तथा घायल को अस्पताल पहुंचाया।
तमनार पुलिस सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमनार पहुंच चुकी है। पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरकर आगे की जांच कार्यवाही शुरू कर दी है। घायल का उपचार जारी है। घटना की सूचना मिलने के बाद मृतक और घायल के परिजन तमनार के लिए रवाना हो गए हैं।
स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी
स्थानीय निवासियों का कहना है कि क्षेत्र की सड़कों पर फ्लाई ऐश से भरी ओवरलोडेड गाड़ियां धड़ल्ले से दौड़ रही हैं, जिससे ऐसे हादसों की आशंका बढ़ जाती है। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि चूंकि मृतक और घायल घरघोड़ा क्षेत्र के थे, इसलिए 112 की टीम ने तत्काल शव और घायल को अस्पताल पहुंचा दिया, जबकि परिजन मौके पर नहीं पहुँच पाए थे। उनका कहना था कि यदि मृतक या घायल तमनार क्षेत्र के स्थानीय होते तो शायद चक्का जाम और अन्य विरोध प्रदर्शन जैसी स्थितियों का सामना करना पड़ता।






