Raigarh: महिला समन्वय रायगढ़ का ऐतिहासिक आयोजन; 101 मातृ शक्तियों द्वारा पार्थिव शिवलिंग पूजन

रायगढ़, 29 जुलाई 2025 – महिला समन्वय रायगढ़, सेवा भारती समिति रायगढ़ के मार्गदर्शन में, एक ऐतिहासिक और आध्यात्मिक आयोजन के लिए पूरी तरह तैयार है। 1 अगस्त 2025 से 8 अगस्त 2025 तक चलने वाले इस कार्यक्रम में अखंड ‘ॐ नमः शिवाय’ मंत्र जाप का आयोजन किया जाएगा, जिससे पूरा रायगढ़ नगर शिवमय हो जाएगा।
भारतीय संस्कृति और संस्कारों को अपनी धरोहर मानने वाली महिला समन्वय रायगढ़ इस कार्यक्रम को भव्यता प्रदान करने के लिए एक विशेष आयोजन कर रही है। सावन माह के अंतिम सोमवार, 4 अगस्त को, 101 मातृ शक्तियां पार्थिव शिवलिंग बनाकर विशेष पूजा-अर्चना करेंगी। यह आयोजन भारतीय परंपरा और आस्था का अद्भुत संगम होगा।
इस पूजन में उपयोग होने वाली सभी सामग्री समिति द्वारा प्रदान की जाएगी, जिसके लिए एक न्यूनतम शुल्क निर्धारित किया गया है। सभी मातृ शक्तियों को स्वयं शिवलिंग का निर्माण करना होगा और ‘ॐ नमः शिवाय’ के मंत्रोच्चार के साथ पार्थिव शिवलिंग का निर्माण एवं पूजा-अर्चना की जाएगी। पूजन संपन्न होने के बाद, सभी मातृ शक्तियों द्वारा शिवलिंग को मां केलो में प्रवाहित कर इस कार्यक्रम का समापन किया जाएगा।
महिला समन्वय रायगढ़ रायगढ़ की सभी मातृ शक्तियों से आग्रह करती है कि वे अधिक से अधिक संख्या में इस पुनीत कार्यक्रम में भाग लेकर इसे सफल बनाएं और पुण्य का लाभ उठाएं।






