रायगढ़

Raigarh News: रायगढ़ में नियमों को ताक पर रखकर दौड़ रहे भारी वाहन, 18 दिनों में 15 लाख से अधिक का जुर्माना, एक ही दिन में ढाई लाख का जुर्माना

रायगढ़। रात 10 बजे के बाद शहर में बड़े वाहनों को एंट्री पर कड़ाई बरती जा रही हैं, इसमें 18 दिनों में करीब 15 लाख रूपए से अधिक राशि का पेनाल्टी लगाया जा चुका है, इसके बावजूद भी ट्रक, ट्रेलर और डंपर जैसी गाड़ियां रात में शहर में घुस रही है, हैवी पेनाल्टी लगने के बावजूद भी गाड़ियां शहर के अंदर घुसने की जहमत दिखा रही है।

दरअसल गोर्वधनपुर ब्रिज में अस्थायी मिट्टी का रपटा टूटने के बाद ट्रांसपोर्टरों की ओडिशा या जामगांव कोतरलिया से आवाजाही करने वाली गाड़ियों को शहर के अंदर से जाने की मनाही है, उन्हें करीब 30-40 किलोमीटर अधिक दूरी तय कर उन्हें तमनार जाकर महापल्ली, कोतरलिया जाना पड़ रहा है, इसमें अधिक डीजल लग जाता है, इसे बचाने के फेर में ट्रक ड्राईवर बैरिकेट्स और तमाम कड़ाई होने के बावजूद रात में चुपके से गाड़ियों को शहर के अंदर में घुसा कर निकाल रहे हैं।

एक ही दिन में ढाई लाख का जुर्माना
शहर में ट्रक, ट्रेलर जैसी गाड़ियों पर एंट्री की मनाही है लेकिन इसके बावजूद भी गाड़ियां रात में घूस रही है। इन गाड़ियों में अब जुर्माना लगाना शुरु कर दिया गया है, बुधवार को एक दिन में ही करीब 2 लाख 64 हजार रूपए का जुर्माना लगाया गया है। हालांकि लगातार गाड़ियों पर कार्रवाई की जा रही है, कड़ाई बरती जा रही है, इसके बावजूद भारी गाड़ियों की शहर में एंट्री हो रही है। अब तक बताया जाता है कि बड़ी गाड़ियों को शहर में नो एंट्री होने के बावजूद एंट्री करने पर करीब 15 लाख से अधिक की रकम वसूली की जा चुकी है। अधिक कड़ाई पेनाल्टी के बावजूद भी गाड़ियां शहर के अंदर से जा रही है।

रात भर जागने की समस्या
एक बड़ी समस्या यह है कि ट्रैफिक पुलिस के जवान रातभर जागकर हर एक एंट्री पाइंट पर गाड़ियों को पकड़ना पुलिस कर्मियों के लिए थोड़ी परेशानी भरा हो रहा है। रात में पुलिस कर्मियों नीद लग जाने की वजह से गाड़ियों की नो एंट्री लगने के बावजूद गाड़ियां शहर से होकर जा रही है, छातामुड़ा, कोतरा रोड बायपास से होकर शहर से एंट्री कर जामगांव, महापल्ली के लिए आवाजाही कर रही है। रात में जब ट्रैफिक पुलिस के जवान नहीं रहते तब सीधे चालक गाड़ियां निकाल लेते हैं।

बैरिकैट्स लगाए गए थे
जब से गोर्वधनपुर का अस्थायी ब्रिज मिट्टी का बह गया है, वहां से आवाजाही बंद हो गई है। ऐसे में जून के आखिरी सप्ताह से ही बैरिकेट्स लगाकर उसमें गाड़ियों की एंट्री पर कड़ाई बरतना शुरु कर दिया गया था। इसके बावजूद भी अब ट्रैफिक पुलिस देर रात को थोड़ी बहुत दिलाई दे रही है तो इसका फायदा रात में ट्रक ड्राईवर उठाकर शहर के अंदर से गाड़ियों ले जा रहे हैं, इसमें ट्रैफिक पुलिस ने सिर्फ जो रोजमर्रा के उपयोग में जो सामान आता है। उन्ही गाड़ियों को शहर के अंदर में कुछ समय के लिए एंट्री देने की बात कही गई है।

दिन के समय में गाड़िया शहर में करती है एंट्री
रात में तो गाड़ियां चोरी छीपे जा रही है, लेकिन सुबह और दोपहर के समय में भी गाड़ियां एक-एक कर शहर के अंदर प्रवेश कर महापल्ली- कोतरलिया लोइंग से होकर चक्रधर नगर होते हुए ओडिशा की तरफ जाती है, इसमें किसी भी तरह का कोई रोकटोक नहीं रहता है, ट्रैफिक पुलिस इन पर कोई कार्रवाई नहीं करता है।

हम लगातार कार्रवाई कर रहे है
ट्रैफिक पुलिस के डीएसपी उत्तम सिंह ने बताया कि रात में यदि गाड़ियां शहर के अंदर घुस रही है तो हम लगातार उस पर कार्रवाई कर रहे है, काफी ज्यादा जुर्माना भी लगाया जा रहा है। यह कार्रवाई चलती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button