रायगढ़

Raigarh News: रायगढ़ में आधी रात ऑटो चालक और साथी से मारपीट, जूटमिल पुलिस की त्वरित कार्रवाई, दो आरोपियों को गिरफ्तार कर अटेम्प्ट टू मर्डर के केस में भेजा जेल

रायगढ़, 2 दिसंबर । टुर्कुमुडा स्थित शराब भट्ठी के पास सोमवार रात ऑटो चालक और उसके साथी से हुए मारपीट प्रकरण में जूटमिल पुलिस ने तेज और सख्त कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या के प्रयास के अपराध में न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटनाक्रम के अनुसार प्रार्थी रफी आलम, उम्र 22 वर्ष, निवासी कायाघाट ने थाना पहुंचकर बताया कि वह ऑटो क्रमांक CG 13 AA 5862 चलाता है और 1 दिसंबर की रात लगभग 10:10 बजे अपने साथी राजू साहू के साथ सवारी छोड़कर छातामुडा चौक से लौट रहा था। इसी दौरान राजू साहू किराना दुकान में गुटखा लेने गया, जहां एक युवक उससे बिना वजह गाली-गलौज कर रहा था। शोर सुनकर जब रफी दुकान के पास पहुंचा तो आकाश राय ने राजू को अश्लील गालियां देते हुए हाथ-मुक्के से मारपीट कर रहा था। तभी वहीं मौजूद निकुंज खड़िया नामक युवक जो आकाश राय का साथी है ने रफी और उसके साथी राजू दोनों की पीठ पर धारदार हथियार से वार कर गंभीर चोटें पहुंचाईं। घायलों को शासकीय अस्पताल में उपचार के बाद थाना में रिपोर्ट दर्ज की गई।

मामले की गंभीरता को देखते हुए थाना प्रभारी जूटमिल निरीक्षक प्रशांत राव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 428/2025 धारा 296, 351(3), 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर टीम के साथ दबिश दी और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया। आरोपी निकुंज खड़िया से घटना में प्रयुक्त बटन वाला चाकू तथा आरोपी आकाश राय से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल क्रमांक CG-13-BB-8698 बरामद कर कब्जे में लिया गया। गिरफ्त में लिए गए दोनों आरोपी — निकुंज खड़िया (19 वर्ष), निवासी छातामुडा बस्ती अघरियापारा और आकाश राय (22 वर्ष), निवासी छातामुडा बस्ती रोड, आदित्य शोरूम के सामने, वार्ड 41 — को आज न्यायालय में पेश कर जेल रवाना किया गया। आरोपियों की पहचान, तलाश और गिरफ्तारी में थाना प्रभारी निरीक्षक प्रशांत राव आहेर, सहायक उप निरीक्षक भागीरथी चौधरी, प्रधान आरक्षक शिव वर्मा, आरक्षक सुशील यादव, जितेश्वर चौहान एवं हमराह स्टाफ की विशेष और प्रशंसनीय भूमिका रही।



IMG-20240424-WA0003
previous arrow
next arrow

raigarh top news

www.raigarhtopnews.com दैनिक हिन्दी न्यूज वेबसाईट है और रायगढ़ जिले का सर्वाधिक लोकप्रिय व सबसे ज्यादा पढ़ा जाने वाला न्यूज वेबसाईट है। www.raigarhtopnews.com पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश व रायगढ़ जिले की शासकीय व अर्द्धशासकीय योजनाओं के साथ सभी खबरों को प्राथमिकता के साथ प्रसारित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान देता है।
Back to top button