Raigarh News: सुनहरे रिश्ते ने दिखाया नवजीवन का नव पथ, ऐतिहासिक अग्रवाल एजुकेटेड युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन

रायगढ़। शहर व जिले के इतिहास में पहली बार अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रायगढ़ अग्र समाज के लोगों की अभिनव पहल से दो दिवसीय अग्रवाल एजुकेटेड युवक – युवती परिचय का यादगार आयोजन अग्रोहा धाम में किया गया। इस वृहद सम्मेलन में छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उड़ीसा, झारखंड सहित अनेक स्थानों से अग्र समाज के अभिभावकों व प्रत्याशियों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया।वहीं आज दूसरे दिन भी सैकड़ों लोग कार्यक्रम में शरीक होकर सम्मेलन को यादगार बनाया। अग्र समाज द्वारा इस आयोजित महासम्मेलन सुनहरे रिश्ते ने अग्र समाज के लोगों को नव जीवन का नव पथ दिखाया।
 
 
 
 
 
 
 
 
600 लोगों ने कराया पंजीयन – – कार्यक्रम संयोजक दीपक डोरा ने बताया कि इस परिचय सम्मेलन में अग्र समाज के 600 लोगों ने उत्साहपूर्वक पंजीयन कराकर आयोजन को शानदार भव्यता दी। वहीं कार्यक्रम के पहले दिन सुबह दस बजे से शाम पाँच बजे तक परिचय सम्मेलन में 73 युवक अविवाहित प्रत्याशी व 18 युवतियों ने भाग लेकर अपना परिचय दिया। कार्यक्रम की सबसे बड़ी खासियत यह रही कि सम्मेलन के पूर्व बनाए गए वॉट्सएप ग्रुप में दो लोग रिश्ते के नव बंधन में बंधे।
अभिभावकों व प्रत्याशियों के लिए विशेष व्यवस्था – – उन्होंने बताया कि सुनहरे रिश्ते 2025 के इस सम्मेलन में कार्यक्रम में शामिल हुए अभिभावकों व प्रत्याशियों के रहने खाने – पीने के लिए अग्रोहा धाम में विशेष व्यवस्था की गई थी। इसी तरह वृहद सम्मेलन के लिए प्रत्याशियों के लिए विशेष ग्रीन रुम की व्यवस्था की गई थी ताकि किसी भी प्रकार की झिझक महसूस न हो।वहीं कुछ लोगों ने मंच में भी आकर भी अपना परिचय दिया। इसी तरह अलग से मंत्रणा कक्ष की व्यवस्था भी की गई थी जहां परिचय के बाद अग्र समाज के वरिष्ठजनों से मुलाकात व विचार विमर्श के बाद निःशुल्क कुंडली मिलान भी किया गया। वहीं परिचय सम्मेलन में युवक एंकर में दिव्यम एमएमजे, आदित्य एमएमजे व युवती एंकर में श्रीमती अनिता अग्रवाल व सुप्रसिद्ध भजन गायिका नेहा पांडेय की विशेष भूमिका रही।
अभिभावकों ने की बेहद सराहना – – अग्रोहा धाम चेरिटेबल ट्रस्ट एवं अग्रवाल समाज रायगढ़ द्वारा आयोजित इस भव्य आयोजन की कार्यक्रम में शामिल हुए अभिभावकों व प्रत्याशियों ने विशेष व्यवस्था व शानदार आयोजन की बेहद सराहना करते हुए अग्रवाल चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रायगढ़ अग्र समाज के लोगों को हृदय से बधाई दी और उनका कहना था कि ऐसे आयोजन से अग्र समाज और भी प्रगति के पथ की ओर अग्रसर रहेगा।
भजन संध्या का यादगार आयोजन – – कार्यक्रम के पहले दिन परिचय सम्मेलन के बाद शाम को अग्रोहा धाम के विशाल परिसर में बनाए गए खूबसूरत पंडाल में शाम सात बजे से छत्तीसगढ़ की सुप्रसिद्ध भजन गायिका सुश्री नेहा पांडेय ने भजन संध्या की मनभावन प्रस्तुति दी और उन्होंने उपस्थित सैकड़ों लोगों को एक से बढ़कर एक मधुर भजन गीतों की यादगार प्रस्तुति देकर अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित भजन संध्या के कार्यक्रम में चार चांद लगाया व भजन कार्यक्रम की सभी ने सराहना की। इसके पश्चात अग्र समाज के सभी लोग ने अग्र भोज में शामिल हुए ।
महाराजा अग्रसेन की महाआरती से प्रारंभ – – भव्य परिचय सम्मेलन आयोजन के दूसरे दिन आज 26 अक्टूबर को सुबह 10 बजे अग्रोहा धाम भवन में अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रायगढ़ अग्र समाज के लोगों ने अग्र समाज के कुल देव महाराजा अग्रसेन की विधिवत पूजा अर्चना कर महाआरती की गई। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए और पूरा अग्रोहा धाम महाराजा अग्रसेन के जयकारे से गुंजायमान हो गया। इसके पश्चात परिचय सम्मेलन का द्वितीय सत्र प्रारंभ हुआ।
द्वितीय सत्र में भी प्रत्याशी हुए शामिल – – वृहद परिचय सम्मेलन के द्वितीय सत्र का आगाज शानदार डिजिटल प्रोजेक्टर व ग्रीन रुम के माध्यम से आज पूजा अर्चना के पश्चात सुबह दस बजे से शाम पांच बजे तक चला जिसमें विभिन्न स्थानों से आए अभिभावकों एवं अविवाहित 36 युवक – युवतियों ने उत्साह के साथ भाग लेकर द्वितीय सत्र के कार्यक्रम को यादगार बनाया। वहीं इस सम्मेलन की उपस्थिति लोगों ने बेहद सराहना की।वहीं एंकर में लता डोरा और दिव्यम बंसल की विशेष भूमिका रही। वहीं संपूर्ण कार्यक्रम का सफल संचालन दीपक डोरा ने अनवरत दो दिनों तक शानदार ढंग से किया।
गंगा मैया तर्ज पर हुई महाआरती – – दो दिवसीय भव्य परिचय सम्मेलन के समापन के पश्चात शाम को 6.30 बजे अग्रोहा धाम चेरिटेबल ट्रस्ट एवं अग्रवाल समाज के सदस्यों ने गंगा मैया महाआरती के तर्ज पर अग्रोहा धाम परिसर के बनाए गए खूबसूरत पंडाल में माता महालक्ष्मी जी की महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें अग्र समाज के सैकड़ों लोगों ने बड़े ही उत्साह के साथ भाग लिया और अग्रोहा धाम जयकारे से गुंजायमान हो गया।
सम्मान समारोह का आयोजन – – महाआरती कार्यक्रम के पश्चात प्रांगण में ही अग्रोहा धाम चैरिटेबल ट्रस्ट एवं रायगढ़ अग्र समाज के लोगों ने दीपावली मिलन समारोह का यादगार आयोजन किया। जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए। इसके बाद सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम में शामिल हुए सभी अभिभावकों, अविवाहित युवक – युवतियों व अग्र सभाओं के सभी योगदान देने वाले सदस्यों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
भजन संध्या व अग्र भोज का आयोजन – – सम्मान समारोह के पश्चात रात आठ बजे भजन संध्या का आयोजन किया गया। जिसमें सुप्रसिद्ध भजन गायिका नेहा पांडेय ने अपने मधुर गीतों से समां बांधा और कार्यक्रम की सराहना की। इसके पश्चात अग्र भोज का आयोजन किया गया। जिसका सभी ने आनंद लिया।
इनका रहा योगदान – – दो दिवसीय अग्रवाल एजुकेटेड युवक – युवती परिचय सम्मेलन के भव्य आयोजन को सफल बनाने में अग्रोहा धाम चैरिटेबल के अध्यक्ष सुशील मित्तल, बंटी सिंघानिया, स्वागत अध्यक्ष राकेश अग्रवाल एवं संयोजक दीपक डोरा, राजू अग्रवाल कोतरा रोड, पवन अग्रवाल फर्नीचर, नरेश अमलडीया, संजय जिंदल, राजू श्याम मंडल, बाबूलालअग्रवाल, प्रदीप गर्ग, मुकेश कलानोरिया सत्यनारायण अग्रवाल, राधेश्याम लेंध्रा,प्रो रामजी लाल अग्रवाल, राजू अग्रवाल आरके कॉपी, जय भारत अग्रवाल, सुभाष चिराग, आनंद बेरीवाल आशु चरक, बीड़ीएम बंसल, दिव्य बंसल, आदित्य बंसल सहित सभी पदाधिकारी गण एवं शहर के अग्र समाज के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
|   |   |   | 
|   |  |  | 
|   | ||




