Raigarh News: हत्या के प्रयास और NDPS मामले का फरार आरोपी गिरफ्तार, कार-एक्टिवा समेत हथियार भी जप्त

रायगढ़, 2 अक्टूबर। थाना कोतवाली पुलिस ने हत्या के प्रयास और एनडीपीएस एक्ट के गंभीर अपराधों में फरार चल रहे आरोपी चंद्रकांत निषाद उर्फ बाबू (28 वर्ष) निवासी इंदिरा नगर रायगढ़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपी से घटना में प्रयुक्त एक कार, एक्टिवा बाइक और बस का डंडा बरामद किया गया है।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देशन में चलाए जा रहे मादक पदार्थ विरोधी अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। थाना कोतवाली में एनडीपीएस एक्ट का अपराध क्रमांक 472/2025 धारा 22, 29 दर्ज था, जिसमें चंद्रकांत निषाद फरार चल रहा था। आरोपी पर हत्या के प्रयास का मामला (359/2025) भी दर्ज है।
चंद्रकात पर दर्ज हत्या के प्रयास का मामला
जानकारी के मुताबिक 23 जुलाई को जोगीडीपा निवासी गोविंदा सारथी अपने साथी सचिन यादव के साथ रामझरना से लौट रहा था। महिंद्रा शो-रूम के पास आरोपी चंद्रकांत व उसके साथियों ने गाड़ी रोककर पुरानी रंजिश के चलते हमला कर दिया। इस दौरान आरोपी पीपी सारथी ने चाकू से हमला कर गोविंदा को गंभीर रूप से घायल कर दिया था। इस मामले में थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 359/2025 दर्ज किया गया था। वारदात के बाद आरोपी फरार हो गए थे, जिनमें से कुछ साथियों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी थी।
नशीली दवाओं की तस्करी का नेटवर्क
पुलिस की जांच में खुलासा हुआ कि चंद्रकांत निषाद उड़ीसा से नशीली दवाएं लाकर रायगढ़ और आसपास के क्षेत्रों में सप्लाई करता था। इसी कड़ी में पहले उसकी महिला सहयोगी रुखसार सारथी को गिरफ्तार किया गया था। वहीं चक्रधरनगर पुलिस ने धीरज बरेठ को भी नशीली इंजेक्शन बेचते पकड़ा था, जिसने पूछताछ में चंद्रकांत निषाद और उड़ीसा निवासी अशोक अग्रवाल का नाम सप्लायर के रूप में उजागर किया था।







पुलिस ने आरोपी चंद्रकांत निषाद से मारपीट में प्रयुक्त कार (सीजी 16 सीजे 0236)और एक बांस का डंडा तथा एनडीपीएस एक्ट में एक्टिवा (सीजी 13 बीडी 7085) जब्त किया है। आरोपी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।