व्यापार

Maruti Suzuki से लेकर Mahindra तक, दुनिया की अमीर कंपनियों में भारत के इन कार ब्रांड्स का दबदबा 

 

World Car Companies Ranking: ऑटो इंडस्ट्री में आए दिन कुछ न कुछ नया होता रहता है. कारों की बढ़ती डिमांड के चलते ही एक के बाद एक नई गाड़ियां लॉन्च होती जा रही हैं. भारत ऑटो सेक्टर में लगातार नई ऊंचाइयों को छूता नजर आ रहा है. इस बात का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि दुनिया की 30 सबसे महंगी कार कंपनियों में भारत की कार कंपनियों के नाम भी शामिल हैं.

RPG ग्रुप के चैयरपर्सन हर्ष गोएंका ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट शेयर की है, जिसमें दुनिया की सबसे महंगी कारों की रैंकिंग दिखाई गई है. बड़ी बात यह है कि इस रैंकिंग में Tata Motors, Maruti Suzuki और Mahindra के नाम भी शामिल हैं.

भारत की कौन-सी कंपनियां शामिल?
हर्ष गोएंका ने एक्स पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि ये दुनिया की 30 सबसे महंगी कार कंपनियों के फ्लैग हैं, जिनमें से कुछ भारत के भी हैं. यह देखकर अच्छा लगा…दुनिया की 30 सबसे महंगी कार कंपनियों में Maruti Suzuki 14वें स्थान पर है. इसके अलावा Mahindra & Mahindra 15वें स्थान पर मौजूद है. तीसरे नंबर पर Tata Motors है, जिसे 19वां स्थान मिला है.

सबसे महंगी कार कंपनियां कौन-सी?
दुनिया की सबसे महंगी कार कंपनी टेस्ला है, जिसकी मार्केट कैप 1.1 ट्रिलियन डॉलर है. भारतीय कंपनियों की बात की जाए तो मारुति सुजुकी की मार्केट कैप 46.1 बिलियन डॉलर और महिंद्रा एंड महिंद्रा की मार्केट कैप 43.4 बिलियन डॉलर है. इसके बादा टाटा मोटर्स की मार्केट कैप की बात की जाए तो यह 31.8 बिलियन डॉलर है.

पहले नंबर पर टेस्ला के बाद Toyota, तीसरे नंबर पर Xiaomi, चौथे नंबर पर BYD, पांचवें नंबर पर Rolls-Royce का नाम है. इसके अलावा छठे नंबर पर Ferrari, सातवे पर Audi, आठवें नंबर पर Volkswagen और Mercedes Benz, BMW के नाम शामिल हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button