छत्तीसगढ़

Sakti News: नग्न कर लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला था पूर्व पंच, चार और गिरफ्तार; पुलिस ने अब तक 13 आरोपी दबोचे

 सक्ती। छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में पूर्व पंच सर्वेदास महंत की हुई निर्मम हत्या मामले में पुलिस ने शनिवार को 3 महिलाओं सहित 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। इससे पहले पुलिस ने 9 आरोपियों को पकड़ा था। इस तरह अब तक कुल 13 आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
नग्न कर गांव में घसीटा, बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या
मामला डभरा थाना क्षेत्र के बगरैल गांव का है। 10 अगस्त की रात पानी के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में आरोपियों ने 45 वर्षीय सर्वेदास महंत को पहले घर से बाहर निकाला, फिर नग्न कर पूरे गांव में घसीटते हुए लाठी-डंडों और लात-घूसों से पीट-पीटकर मार डाला। इस दौरान मृतक के बेटे विमल दास महंत पर भी जानलेवा हमला किया गया, जो गंभीर रूप से घायल है। वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें आरोपियों की बर्बरता साफ नजर आई। घटना के बाद पुलिस ने मौके से लाठी, डंडा और रॉड जब्त किए थे।
यह है पूरा मामला
पुलिस के अनुसार, सर्वेदास महंत ने वर्ष 2023 में पंच रहते हुए गांव में सरकारी बोरवेल का निर्माण करवाया था। उसी बोरवेल से पानी के बंटवारे को लेकर मृतक और उसके दूर के रिश्तेदारों के बीच पुराना विवाद था। 10 अगस्त को जब सर्वेदास बोर का स्टार्टर बदलकर पंप चालू कर रहे थे, तभी आरोपी पीलादास महंत, रोहिदास महंत, सुफलदास महंत, चमरूदास महंत, कृष्णादास महंत, मन्नूदास महंत, कमलदास महंत, दुर्जनदास महंत, सुनीलदास महंत और अन्य लोग हथियारों के साथ पहुंचे और हमला बोल दिया।

ग्रामीण बने मूकदर्शक
आरोपियों ने सर्वेदास को बुरी तरह पीटा। वह खून से लथपथ होकर गुहार लगाता रहा, लेकिन आरोपी उसपर हमला करते रहे। ग्रामीण डर के कारण घरों में दुबके रहे और किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत नहीं की। घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस की टीमें लगातार निगरानी कर रही हैं और किसी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए अतिरिक्त बल भी तैनात किया गया है।

पुलिस की कार्रवाई
एसडीओपी मनीष कुंवर ने बताया कि मामले में धारा 103(1), 332(बी), 324(6), 191(1), 191(3), 296, 115(2) और 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया गया था। पहले चरण में 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था। जांच के दौरान अन्य लोगों की संलिप्तता सामने आई, जिसके बाद शनिवार को 3 महिलाओं समेत 4 और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

This will close in 20 seconds